1. Home
  2. ख़बरें

मध्यम वर्ग के दबाव को समझती हूं, बजट 2023 में नहीं लगेगा कोई नया टैक्स: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आगामी बजट 2023 संसद में पेश करेंगी. इस बजट में वह मध्यम वर्ग को राहत दे सकती हैं. वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा वह मीडिल क्लास के दबाव को समझती हैं इसलिए मध्यम वर्ग के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है.

दिव्यांशु कुमार राव
बजट 2023
बजट 2023

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी. लेकिन उससे वित्त मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह मीडिल क्लास के दवाब को परिचित हैं, जिसके कारण केंद्र सरकार ने मीडिल क्लास पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. इस बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार आयकर सीमा बढ़ा सकती है और मीडिल क्लास को टैक्स सहित कई अन्य राहत दे सकती है. बता दें कि निर्मला सीतारमण संसद में 5वीं बार बजट पेश करेंगी.

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पाच्ञजन्य पत्रिका के एक समारोह में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह मध्यम वर्ग से आती हैं, इसलिए मध्मम वर्ग के दवाबों को भलिभांति समझती और पहचानती हैं. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार ने मीडिल क्लास पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये तक की आय वाले लोग आयकर मुक्त रहेंगे.

27  शहरों में मेट्रो बनाने का प्लान

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने “ईज ऑफ लिविंग” को बढ़ावा देने के लिए 27 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क विकसित करने का कदम उठाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 100 स्मार्ट सिटी बनाने का प्लान है.

एनपीए में आई गिरावट

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 2020 के बजट से हर बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर आउटले बढ़ा रही है. मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इसे 35 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है.  बैंकिंग सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की 4R रणनीति- मान्यता (Recognition), पुनर्पूंजीकरण (Recapitalization), संकल्प (Resolution) और सुधार (Reform) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के रिवाइवल में काफी सहायता की है. जिसके कारण एनपीए (NPA) में गिरावट आई है और पीएसबी में सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ेंः आगामी बजट 2023 में मिलेगा किसानों को तोहफा, बढ़ सकती है PM किसान सम्मान निधि की राशि!

2024 के आम चुनाव मोदी सरकार 2.0 का यह आखिरी फुल बजट 1 फरवरी को संसद में पेश होगा. इस बजट के बाद 2024 में भी मोदी सरकार का अंतरिम बजट होगा. ऐसे में केंद्र सरकार से आम चुनाव 2024 से पहले लोगों को काफी उम्मीदें हैं. 

English Summary: Finance Minister Nirmala Sitharaman said No new tax will be imposed on middle class budget 2023 Published on: 16 January 2023, 11:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News