1. Home
  2. ख़बरें

बड़ी खबर: फसलों के नुकसान पर प्रति एकड़ 20 हजार का मिलेगा मुआवजा, पढ़िए पूरी खबर

मौसम में बदलाव सीधे तौर पर फसलों को प्रभावित करता है. ऐसे में किसानों के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. उन्हें इन मुश्किल हालातों से निकालने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओं (Government Schemes) शुरू की गई हैं.

स्वाति राव
Relief Package For Farmers
Relief Package For Farmers

मौसम में बदलाव सीधे तौर पर फसलों को प्रभावित करता है. ऐसे में किसानों के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. उन्हें इन मुश्किल हालातों से निकालने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओं (Government Schemes) शुरू की गई हैं. इनके जरिये किसानों को आर्थिक मदद की जाती है. इसी कड़ी में दिल्ली के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है.

दरअसल, दिल्ली में इस बार मानसून (Monsoon) की वजह से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा (Crops Were Badly Damaged ) है. कहीं अधिक बारिश होने के कारण खेतों में जलभराव हो गया था, तो कहीं प्राकृतिक नालों के ओवरफ्लो होने से भी फसलों को नुकसान हुआ. ऐसे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने किसानों के लिए राहत पैकेज (Relief Package) देने की घोषणा की है.

बता दें कि राज्य सरकार ने किसानों को उनकी नुकसान की भरपाई (Damage Compensation ) करने हेतु 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा (Compensation At The Rate Of 20 Thousand Rupees Per Acre) देने को मंजूरी दे दी है. यानि किसानों को उनकी फसल के नुकसान आंकड़ों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

इसे पढ़ें - पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

फसलों के नुकसान के आंकलन से तय होगा मुआवजा (Compensation Will Be Decided By The Assessment Of Crop Damage)

बता दें कि भारी बारिश की वजह से इन दिनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने किसानों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बीते दिन कैबिनट बैठक में यह फैसला लिया है.

यह बैठक  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई. यदि नुकसान का आकलन 70 फीसदी या उससे कम होता है,  तो मुआवजे का भुगतान 70 फीसदी की दर से किया जाएगा. अगर नुकसान 70 फीसदी से अधिक है, तो 100 फीसदी की दर से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.

English Summary: farmers will get compensation of 20 thousand per acre on the loss of crops, cabinet approval Published on: 31 January 2022, 03:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News