1. Home
  2. ख़बरें

Good News: ईपीएस नियम के तहत 10 साल तक प्राइवेट नौकरी करने पर कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन, गैप पर भी मिलेगा लाभ

EPS Rule: अगर आप 10 साल तक प्राइवेट नौकरी कर लेते हैं तो पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए केवल एक ही शर्त है जिसे प्राइवेट कर्मचारियों को पूरा करना होता है.

मनीष कुमार
EPFO के नियमों के मुताबिक लगातार 10 साल तक जॉब करने के बाद कर्मचारी पेंशन का हकदार हो जाता है. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)
EPFO के नियमों के मुताबिक लगातार 10 साल तक जॉब करने के बाद कर्मचारी पेंशन का हकदार हो जाता है. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए केवल एक ही शर्त है जिसे प्राइवेट कर्मचारियों को पूरा करना होता है. अब सवाल उठता है कि अगर कर्मचारी ने दो अलग संस्थानों में पांच-पांच साल काम किया है, तो फिर क्या होगा? या फिर दो नौकरी के दौरान उसने दो साल का ब्रेक भी लिया है. ऐसे में क्या कर्मचारी पेंशन के लिए हकदार हो पाएगा?

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की सैलरी का एक बड़ा हिस्सा PF के तौर पर कटता है, यह हर महीने कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में डिपॉजिट हो जाता है. नियम के मुताबिक कर्मचारी की बेसिक सैलरी+DA का 12 फीसदी हिस्सा हर महीने PF अकाउंट में जमा होता है. इसमें कर्मचारी का पूरा हिस्सा EPF में जाता है, जबकि नियोक्ता का 8.33 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है और 3.67 प्रतिशत हर महीने EPF योगदान में जाता है.

पेंशन प्राप्त करने के लिए ये है फॉर्मूला

EPFO के नियमों के मुताबिक लगातार 10 साल तक जॉब करने के बाद कर्मचारी पेंशन का हकदार हो जाता है. इसमें शर्त केवल यही है कि नौकरी की अवधि 10 साल पूरी होनी चाहिए. 9 साल 6 महीने की सर्विस को भी 10 साल के बराबर माना जाता है. अगर इस अवधि से यानी का नौकरी का समय साढ़े नौ साल से कम है, तो फिर उसे नौ साल ही गिना जाएगा. ऐसी स्थिति में कर्मचारी पेंशन अकाउंट में जमा राशि को रिटायरमेंट से पहले भी निकाल सकते हैं. इस स्थिति में कर्मचारी पेंशन के हकदार नहीं होते.

ये भी पढ़ें- Kisan Pension Scheme: किसान सिर्फ 200 रुपए के निवेश में पाएं 3000 की पेंशन, ऐसे करें आवेदन

ये होता है EPFO का नियम

पेंशन पात्र होने के लिए EPFO नियम के अनुसार , नौकरी में गैप के बावजूद कुल नौकरी की अवधि को जोड़कर 10 साल का टेन्योर पूरा किया जाता है. लेकिन शर्त ये है कि प्रत्येक नौकरी में कर्मचारी अपना UAN नंबर ना बदले. यानी पेंशन के लिए 10 साल नौकरी की अवधि सिंगल UAN नंबर पर ही होनी चाहिए.  

English Summary: EPS rule allow private employee to get pension despite job gap Published on: 29 October 2022, 11:31 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News