1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! फसलों को रोग और कीटों से बचाएगा ये मोबाइल ऐप, पढ़ें पूरी जानकारी

भारतीय किसानों के सामने आने वाली कई समस्याओं में से फसलों में रोगों की समस्या ने कृषक समुदाय को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. भारतीय किसानों को कीटों और रोग के कारण सालाना करीब 1 लाख का नुकसान होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इसका हल निकाल लिया है.

रुक्मणी चौरसिया
Disease detection mobile app
Disease detection mobile app

भारतीय किसानों के सामने आने वाली कई समस्याओं में से फसलों में रोगों की समस्या (Disease problems in crops) ने कृषक समुदाय को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. एक अनुमान के अनुसार, भारतीय किसानों को कीटों और रोग के कारण सालाना करीब 1 लाख का नुकसान होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इसका हल निकाल लिया है.

बीमारी और रोगों को पहचानने वाला ऐप हुआ लॉन्च (Disease Detection App Launched)

जी हां, बढ़ती फसल हानि की समस्या से किसानों को बचाने के लिए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) आगे आया है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास विभाग (R&D Department) ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है जो कृषि चक्र के शुरुआती चरण में फसल रोगों का पता लगाएगा. इससे किसानों को स्वस्थ फसलों में बीमारी फैलने से पहले व्यवस्था करने में मदद मिल सकेगी.

बढ़ेगी कृषि उत्पादकता (Agricultural productivity will increase)

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के आविष्कारक और परियोजना वैज्ञानिक अमित वर्मा ने मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "फसलों में लगे हुए कीटों और रोगों से उबरने के लिए इस डिटेक्टिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है.

इसका उपयोग कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए इन फसलों में बीमारी की पहचान और पता लगाने के लिए किया जा सकता है".

कैसे काम करेगा ये एप्लीकेशन (How will this application work)

अमित वर्मा ने बताया कि मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) तीन चरणों में बीमारी का पता लगाने पर काम करता है. यह इमेज प्रोसेसिंग पर आधारित है, जो फसल की वर्तमान तस्वीर को रोग संक्रमित फसल से मिलाता है. पैटर्न मिलान तकनीक का उपयोग करते हुए ऐप पत्तियों, तनों या शाखाओं में किसी भी महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें: Raj Kisan Jaivik Mobile App: राज किसान जैविक मोबाइल ऐप से आसान होगी ऑर्गेनिक प्रोड्क्ट्स की खरीद और बिक्री

इसके अलावा मोबाइल ऐप कीटों और कीड़ों द्वारा क्षतिग्रस्त फसल के चरण के आधार पर बीमारी के इलाज के लिए सुझाव देता है. ऐप दो फसलों में 39 बीमारियों का पता लगाने में सक्षम होगा.

किसानों को मिलेगी मदद (Farmers will get help)

साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की एक डॉक्टर ने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने अनुसंधान के मामले में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और यह समाज के प्रति चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के महान चरित्र को दर्शाता है. क्योंकि यह एप्लिकेशन पंजाब और भारत के लाखों किसानों की मदद करने वाला है.

English Summary: Disease detection mobile app will save crops from pests and diseases, read full information Published on: 04 January 2022, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News