1. Home
  2. ख़बरें

ओलावृष्टि से कई राज्यों में फसल बर्बाद, गेहूं को सबसे ज्यादा नुकसान, अभी और सताएगा मौसम

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते दो दिनों से मौसम खराब हुआ है. कहीं, आसमान में बादल छाए हुए हैं, तो कहीं बारिश हो रही है. इसी बीच कई राज्यों में जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा हैत

बृजेश चौहान
ओलावृष्टि से कई राज्यों में फसल बर्बाद
ओलावृष्टि से कई राज्यों में फसल बर्बाद

देश के कई राज्यों में किसानों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर और मध्य भारत के हिस्सों में बारिश हुई. लेकिन, इस दौरान कई हिस्सों में ओलावृष्टि की भी खबर है. इससे गेहूं, सरसों, आलू, टमाटर समेत कई सब्जियों की फसल काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों पर आफत बनकर बरसे इन बादलों ने किसानों की पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फेर दिया है. ऐसे में किसानों ने सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है.

गेहूं को सबसे ज्यादा नुकसान

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते दो दिनों से मौसम खराब हुआ है. कहीं, आसमान में बादल छाए हुए हैं, तो कहीं बारिश हो रही है. इसी बीच कई राज्यों में जमकर ओलावृष्टि हुई है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल समेत कई राज्यों में फसलों का फारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर गेहूं की फसल पर पड़ा हैं. क्योंकि, उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इस समय गेहूं की फसल का सीजन चल रहा है.

किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग 

किसानों का कहना है कि मौसम काफी समय से शुष्क था. हम लोग बारिश का लंबे समय से इंजतार कर रहे थे. लेकिन बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे फसल को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को मुआवजा देना चाहिए. वहीं, किसान यूनियन का कहना है कि ओलावृष्टि से विभिन्न राज्यों में सरसों, आलू और गेहूं जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार सर्वेक्षण कर जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को मुआवजा दे. वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो इसका असर उत्पादन पर भी पड़ सकता है.

अभी और सताएगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डेली बुलेटिन के मुताबिक, मौसम की बेरुखी से किसानों की परेशानी और बढ़ाने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में 5 फरवरी तक मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है . IMD के अनुसार इस सिस्टम के कारण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान पैदा हो गया है. जिस वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. 3 फरवरी से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की भविष्यवाणी की गई है. जिससे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है. IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है.

English Summary: Crops damaged in many states due to hailstorm farmers raise demand for compensation unseasonal rain damaged wheat crop Published on: 03 February 2024, 05:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News