1. Home
  2. मशीनरी

Honda F300 Power Tiller: खेती के काम आसान बनाएगा ये पावर टिलर, जानिए इसके फायदे और कीमत

Honda F300 Power Tiller: अगर आप भी खेतीबाड़ी को लाभदायक बनाने के लिए एक पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए होंडा एफ300 पावर टिलर बेहतर विकल्प हो सकता है. यह आपको काफी कम कीमत में देखने को मिल जाता है. इसे आप बिना किसी रूकावट के लगातार 2.5 घंटे तक चला सकते हैं. होंडा का ये पावर टिलर खेती के कई बड़ें कामों को आसान बना देता है.

मोहित नागर
Honda F300 Power Tiller खेती के काम, बनाएगा आसान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Honda F300 Power Tiller खेती के काम, बनाएगा आसान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Honda F300 Power Tiller: भारत में होंडा ब्रांड किसानों के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों को निर्मित करता है. कंपनी किसानों के लिए ईंधन कुशल कार्य प्रदान करने वाले कृषि यंत्रों को कम कीमत में बाजार में पेश करती आई है. इन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है, यह खेती के कई बड़ें कामों को आसानी से पूरा कर सकती है. यदि आप भी खेतीबाड़ी को लाभदायक बनाने के लिए एक पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए होंडा एफ300 पावर टिलर बेहतर विकल्प हो सकता है.

यह आपको काफी कम कीमत में देखने को मिल जाता है और इसे आप बिना किसी रूकावट के 2.5 घंटे तक चला सकते हैं. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको होंडा एफ300 पावर टिलर की विशेषताएं और इसके फायदे बताने जा रहे हैं.

होंडा एफ300 पावर टिलर के लाभ / Honda F300 Power Tiller Benefits

  • होंडा की इस पावर टिलर मशीन की मदद से किसान खेती व बागवानी के कई कामों को बेहद आसानी से पूरा कर सकता है.
  • इससे खेत में बीजों की बुवाई करना और पौधों की रोपाई करने जैसे भी कई काम आसानी से किए जा सकते हैं.
  • होंडा एफ300 पावर टिलर के साथ आप कीटनाशकों का छिड़काव भी अपने खेतों में कर सकते हैं.
  • कंपनी के इस पावर टिलर की मदद से सूखे खेत की जुताई और समतलीकरण जैसे काम असानी से किए जा सकते हैं.
  • इस होंडा पावर टिलर के साथ आप खेतों की निराई-गुड़ाई के कार्य भी आसानी कर सकते हैं.
  • इस पावर टिलर में विभन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कृषि उपकरणों को भी जोड़ा जा सकता है.
  • होंडा की ये पावर टिलर मशीन फसल की ढुलाई भी आसानी से कर सकती है.

ये भी पढ़ें : 42 HP पावर रेंज में भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, किसानों को मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

होंडा एफ300 पावर टिलर की विशेषताएं / Honda F300 Power Tiller Specifications

होंडा एफ300 पावर टिलर में आपको GX 80 OHV, 4 Stroke, Air Cooled, Single Cylinder इंजन देखने को मिल जाता है, जो 2.0 HP पावर और 4.5 NM टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन पट्रोल द्वारा संचालित है और यह 3600 आरपीएम उत्पन्न करता है. कंपनी का यह पावर टिलर ऑन-ऑफ स्विच, स्पीड कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल हैंडल के साथ आता है. इस होंडा पावर टिलर में को काफी अच्छी क्वालिटी वाली बेल्ट के साथ निर्मित किया गया है. कंपनी अपने इस पावर टिलर में 1 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देती है. इस होंडा पावर टिलर को आप लगातार 2.5 घंटे तक चलाकर खेती के काम कर सकते हैं. इस पावर टिलर में Belt Tension टाइप क्लच और V-Belt टाइप ट्रांसमशिन दिया गया है.

होंडा एफ300 पावर टिलर की कीमत / Honda F300 Power Tiller Price

भारत में Honda कंपनी ने अपने इस होंडा एफ300 पावर टिलर की कीमत लगभग 47,000 रुपये रखी है. कंपनी अपने इस पावर टिलर के साथ 2 साल तक वारंटी देती है. इस पावर टिलर मशीन के जरिए आप खेतों को आसानी से तैयार कर सकते हैं. इससे आपको खेत को छिद्रित करने, मिश्रित करने और बनावट बनाने में मदद मिलती है, जिससे बीजों को आसानी से बोया जा सकता है और हर एक पौधें को उचित मिट्टी मिल जाती है.

English Summary: honda f300 power tiller price ki kimat benefits honda power tiller make this easy for farming work Published on: 18 December 2023, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News