1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपनी त्वचा को जवां, अपनाएं ये सरल टिप्स

अगर आप भी बारिश के मौसम (Rainy Season) में अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखते हैं, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सबसे अधिक त्वचा खराब इसी सीजन में होती है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके...

लोकेश निरवाल
Take care of skin in rainy season
Take care of skin in rainy season

सावन का महीना शुरु हो गया है. इसी के साथ देशभर में बारिश का मौसम भी है. ऐसे में लोगों को कई तरह के कामों का ध्यान रखना होता है. सबसे अधिक तो सेहत का ख्याल रखना होता है. अक्सर देखा गया है कि बरसात के दिनों में लोगों की त्वचा एकदम खराब हो जाती है और वह इसे ठीक करने के लिए कई तरह के महंगे उत्पादों को बाजार से खरीदकर इस्तेमाल करते हैं जिसका कुछ खास असर नहीं होता है.

अगर आपकी भी त्वचा बरसात के दिनों में खराब हो जाती है. तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की चमक (skin glow) वापस आ जाएगी. तो आइए इन सरल टिप्स के बारे में जानते हैं, जिसके लिए आपको अधिक खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा.

फेस की सफाई-  जैसा की आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में वातावरण में काफी नमी हो जाती है, जिसके चलते त्वचा पर चिपचिपी और ग्रीसी बन जाती है. इसे शरीर पर धूल और गंदगी जल्दी चिपकती है. इसके बचाव के लिए आपको त्वचा को समय-समय पर साफ करना चाहिए. सुबह और रात दोनों टाइम फेस को क्लींजर से साफ करें.

सनस्क्रीन लगाए- कुछ लोगों को लगता है कि बारिश के मौसम में सनस्क्रीन लगाने का कोई फायदा नहीं होता हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. लोगों को अपने चेहरे पर हर एक मौसम में सनस्क्रीन लगानी चाहिए. ताकि सूर्य की हानिकारक किरणें से त्वचा सुरक्षित रह सके.

Skin Glow
Skin Glow

एक्सफोलिएट - वैसे तो हर एक मौसम में व्यक्ति को एक्सफोलिएट करानी चाहिए. लेकिन बारिश के सीजन में यह हर एक व्यक्ति को करानी चाहिए. ताकि चेहरे पर जमी हुई गंदगी व बैक्टीरिया के साथ वायरस भी बाहर निकल जाए. इसके इस्तेमाल से फेस के पिंपल्स और एक्ने की दिक्कत दूर हो जाती है.

ये भी पढ़ें: वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने खाया ये फल, जानें इसके अद्भुत फायदे

हैवी मेकअप से बचें- महिलाएं अक्सर बाहर हेवी मेकअप करके जाती हैं. लेकिन बारिश के सीजन में हैवी मेकअप उनकी त्वचा खराब कर सकता है. कोशिश करें की वर्षा के मौसम में जितना हो सके कम से कम मेकअप करें. ताकि आपकी त्वचा हल्दी व साफ रह सके.

English Summary: Keep your skin young in the rainy season, follow these simple tips Published on: 03 July 2023, 05:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News