1. Home
  2. बागवानी

आम के बंपर उत्पादन के लिए कृषि विभाग ने जारी की सलाह, दहिया और मधुआ कीट से ऐसे करें बचाव

Aam ke Baag: बिहार कृषि विभाग ने आम की बंपर उत्पादन प्राप्त करने के लिए जरूरी सलाह जारी कर दी है. दरअसल, इन दिनों में आम के पेड़ों पर मंजर/ Scene on Mango Trees लगना शुरू हो गए हैं, जिसकी अगर किसानों से समय तरह देखरेख नहीं की तो पैदावार पर भारी नुकसान हो सकता है. यहां जानें बचाव की पूरी विधि...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
आम के पेड़ों पर मंजर
आम के पेड़ों पर मंजर

Mango Farming: गर्मियों के सीजन लगभग शुरू हो चुके हैं. ऐसे में देश के किसानों ने अपने खेत व बागों में गर्मियों में उगाई जाने वाली सब्जियों और फलों की तैयारी करना शुरू कर दी है. इसी क्रम में किसानों के लिए आम के बागों/ Mango Orchards से बंपर उत्पादन के लिए कई दहिया और मधुआ कीट से बचाव के लिए बिहार कृषि विभाग/ Bihar Agriculture Department ने जरूरी सलाह जारी कर दी है. ताकि किसान समय रहते आम के बाग/ Aam ke Baag से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें.

देखा जाए तो इस समय आम के पेड़ों पर मंजर/ Aam Ke Ped Par Manjar लगना शुरू हो चुके हैं, जिसके कारण किसानों को आम के पेड़ों की अधिक सुरक्षा रखनी होगी. अन्यथा आम के पेड़ों में कीट लगने से फल की पैदावार पर असर पड़ सकता है.

मंजर आने पर किन कीटों का प्रभाव होता है

आम के पेड़ों/ Mango Trees पर मंजर आने के बाद सही तरह से मंजर की देखरेख नहीं होने के कारण कई तरह के कीटों का प्रभाव देखने को मिलता है. जैसे कि मंजर पर मधुआ कीट, दहिया कीट, पाउडरी मिल्ड्यू और एन्थ्रेकनोज रोग का प्रभाव अधिक होता है. इन कीटों से मंजरों की सुरक्षा करने के लिए किसानों को समय-समय पर तीन छिड़काव करना चाहिए वरना किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

मंजरों पर पहला छिड़काव: पहला छिड़काव किसानों को मंजर निकलने के पहले एक कीटनाशी दवा/ Pesticide Pedicine के साथ करना चाहिए. यह छिड़काव कुछ इस तरह से करना है कि कीटनाशी पेड़ की छाल की दरारों में पहुंच सके. ताकि कीट पर इसका असर हो सके.

मंजरों पर दूसरा छिड़काव: दूसरे छिड़काव के समय किसानों को सरसों के बराबर दाना लग जाने पर कीटनाशी के साथ-साथ एक फफूंदनाशी मिलाकर छिड़काव करें. ऐसा करने से मंजर को पाउढरी मिल्ड्यू एवं एन्थ्रेकनोज रोग नहीं लग पाता है. साथ की किसान इस घोल में अल्फा नेपथाईल एसिटिक एसिड को भी मिला सकते हैं. ताकि रोग के चलते फल न गिरे और वह अच्छे से विकसित हो सके.

मंजरों पर तीसरा छिड़काव: जब आप के टिकोले मटर के दाने के आकार के बराबर हो जाए, तो ऐसे में आपको कीटनाशी के साथ अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसीड के साथ फफूंदनाशी को मिलाकर छिड़काव करें.

आम के मंजरों के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • किसानों को बुंदा-बांदी के समय मंजरों पर घुलनशील सल्फर या कार्बेन्डाजिम का हेक्साकोनालोज का छिड़काव करना चाहिए.

  • दहिया कीट के लिए किसानों को कीटनाशी के साथ स्टीकर जरूर मिलाएं और फिर फसलों पर छिड़काव करें.

  • दूसरे छिड़ाकव के दौरान सल्फर 80 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 3 ग्राम प्रति लीटर घोल की दर से मिलाकर छिड़ाकव करें.

  • मंजर पर तीसरे छिड़काव के समय अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसीड 4.5 एसएल का चार मिली लीटर प्रति 10 लीटर की दर से छिड़काव करें.

  • मंजरों पर अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसीड 4.5 एसएल का छिड़काव में अनुशांसित निर्धारित मात्रा अच्छी मानी जाती है.

English Summary: mango farming bihar govt agri department alert for mango farmers disease and pest control in mango Published on: 26 March 2024, 11:55 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News