1. Home
  2. पशुपालन

खरगोश पालन है मुनाफे का बिजनेस, यहां जाने फायदे, तरीका और बेहतरीन नस्लें

खरगोश एक बहुत ही शांत और बहुत प्यारा जानवर है. अधिकतर लोग खरगोश को शौक के लिए पालते हैं. वास्तुशास्त्र की मानें, तो खरगोश को घर में पालना बेहद शुभ होता है. इसे पालने के लिए आपको अधिक जगह की जरूरत भी नहीं होती है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
खरगोश
खरगोश पालन

खरगोश एक बहुत ही शांत और बहुत प्यारा जानवर है. अधिकतर लोग खरगोश को शौक के लिए पालते है. वास्तुशास्त्र की माने तो खरगोश को घर में पालना बेहद शुभ होता है. इसे पालने के लिए आपको अधिक जगह की जरूरत भी नहीं होती है. भारतीय बाजार और विदेशी बाजार में खरगोश के मांस की बहुत अधिक मांग होती है. जिसका व्यवसाय करके आप एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

तो आइए सबसे पहले खरगोश पालन के तरीकों के बारे में जान लेते है.

जैसे कि आप जानते है कि खरगोश बहुत ही शांत और नरम स्वभाव का जानवर होता है, इसलिए इस जानवर को पालने के लिए जलवायु की सामान्यता होने बेहद जरूरी होती है. इस जानवर के लिए ना तो अधिक गर्म जलवायु और न अधिक ठंडी जलवायु होनी चाहिए. सर्दी के मौसम में खरगोश अच्छे से फल-फूलते है.

खरगोश के लिए भोजन की सही व्यवस्था होना बेहद जरूरी है. अगर आप पशुपालन है या एक किसान है तो आपको पता होगा कि खरगोश हरी चीजों को बहुत ही चाव के साथ खाते हैं. इसके अलावा इनके खाने में पोषक तत्व भी होने चाहिए. जिससे इन्हें विटामिन , खनिज-लवण भरपूर मात्रा में मिल सके. इसके साथ ही खरगोश को पीने के लिए हमेशा ताजा पानी ही दें.

खरगोश पालन के फायदे (benefits of rabbit farming)

  • खरगोश पालन में कम लागत लगती है.
  • एक मादा खरगोश में बच्चे देने की क्षमता बाकी सभी जानवरों की तुलना में अधिक होती है. यह एक बार में लगभग 5 से 8 बच्चों को जन्म देती है.
  • एक खरगोश बाजार में बिकने के लिए 3-4 महीने में अच्छे से तैयार हो जाता है.
  • खरगोश पालने के लिए आपको किसी खास ध्यान की भी जरूरत नहीं होती.
  • इसे कम स्थान पर भी आसानी से पाला जा सकता है.
  • किसान व अन्य पशुपालकों के लिए आय का अतिरिक्त स्त्रोत बन सकता है.

खरगोश की बेहतरीन नस्लें (best rabbit breeds)

खरगोश पालन व उनका व्यवसाय करने के लिए कुछ ही नस्लों को उत्तम माना जाता है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • सफेद खरगोश
  • वियना ब्लू
  • भूरा खरगोश
  • न्यूजीलैंड सफेद
  • न्यूजीलैंड लाल
  • कैलिफोर्निया खरगोश
  • अंगोरा
  • सजावटी और बौने खरगोश
English Summary: business of rabbit farming is a profitable business, here are the advantages, methods and best breeds Published on: 16 February 2022, 01:03 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News