1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Free Toilet Scheme: मुफ्त में शौचालय बनाने के लिए पैसा दे रही सरकार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्वच्छ भारत अभियान का पालन करने के लिए हमें अपने आस-पास ही नहीं बल्कि हर जगह की सफाई रखने की बेहद जरूरत है, जिसमें शौचालय भी शामिल हैं. ऐसे में जिन लोगों को शौचालाय बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने है वो इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
ग्रामीण एसबीएम (Gramin SBM)
ग्रामीण एसबीएम (Gramin SBM)

देश में स्वच्छ भारत अभियान (Swach Bharat Abhiyaan) के प्रति तेज़ी से जागरूकता बढ़ाई जा रही है. ऐसे में इस अभियान के अंदर शौचालय बनाना भी अहम हिस्सा है. इसी संदर्भ में केंद्र सरकार ने हर घर शौचालय बनाने के लिए इस योजना के तहत कई कदम उठाए हैं.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय (Free Toilet Scheme)

सरकार ने 2 अक्टूबर, 2014 से स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण एसबीएम (Gramin SBM) शुरू किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य 2 अक्टूबर, 2019 तक सभी ग्रामीण घरों में शौचालय के साथ देश के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाना था. एसबीएम के तहत देश में लगभग 10.9 करोड़ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय (IHHL) का निर्माण किया गया है.

चूंकि स्वच्छता सभी राज्य का एक मुख्य विषय है, इसलिए राज्य सरकारों द्वारा SBM का कार्यान्वयन किया जा रहा है. इसी संदर्भ में भारत सरकार राज्यों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करती है और दिशानिर्देश जारी करती है.

फ्री शौचालय की अनुदान राशि को बढ़ाया गया (Free Toilet Subsidy)

एसबीएम के तहत, हाथ धोने और शौचालय की सफाई के लिए जल भंडारण सुविधा प्रदान करने के लिए आईएचएचएल के निर्माण के लिए प्रोत्साहन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है.

पेयजल और स्वच्छता विभाग ने SBM को विश्व बैंक के समर्थन के तहत एक स्वतंत्र सत्यापन एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण (एनएआरएसएस) के तीन दौर शुरू किए थे. इस सर्वेक्षण के प्रमुख बिंदुओं में से एक शौचालय के उपयोग के लिए पानी की उपलब्धता थी. NARSS 2019-20 के परिणामों के अनुसार, जिन घरों में शौचालय की सुविधा थी, उनमें से 99.6% घरों में पानी की उपलब्धता थी. और, 95.2% ग्रामीण आबादी, जिनके पास शौचालय की सुविधा थी, इसका उपयोग कर रहे थे.

2024 तक है लक्ष्य (Mission Jal Shakti)

इसके अलावा, सरकार ने 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लक्ष्य के साथ 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया है. यह सारी जानकारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लोकसभा सेशन के दैरान दी थी. इसके बाद, आइये जानते हैं आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं और इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं.

फ्री शौचालय के लिए डाक्यूमेंट्स (Free Toilet Important Documents)

  • आधार कार्ड

  • चालू बैंक पासबुक

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो

  • चालू मोबाइल नंबर

  • कोई एक पहचान पत्र

फ्री शौचालय स्कीम में करें ऑनलाइन आवेदन (Free Toilet Scheme Online Application)

यदि आप मुफ्त शौचालय बनाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in पर जाना होगा.

फ्री शौचालय के लिए करें ऑफलाइन आवेदन (Free Toilet Scheme Offline Application)

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है तो आपको अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के पास जाना होगा. जिसके बाद आपको ग्राम प्रधान द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपको कुछ ही समय में आपको शौचालय अनुदान योजना का लाभ मिल जाएगा.

English Summary: swachh bharat mission gramin toilet online apply Published on: 13 June 2022, 05:23 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News