1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गाय-भैंस के लिए मिलेगा क्रेडिट कार्ड, बिना गारंटी 3 लाख लोन की सुविधा

अगर आप आर्थिक तंगी के चलते गाय-भैंस पालने के लिए उन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं, तो सरकार का यह अभियान आपके लिए बेहद लाभकारी है. दरअसल, इसमें आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा (Credit Card Facility) प्राप्त होगी. जिसकी मदद से कई महत्वपूर्ण कार्य को सरलता से कर सकते हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
बिना गारंटी के पाएं 3 लाख तक लोन
बिना गारंटी के पाएं 3 लाख तक लोन

भारत के ज्यादातर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करके भी अधिक लाभ कमाते हैं. इस संदर्भ में सरकार भी इनकी मदद करती है. इसके लिए उन्होंने कई तरह की सरकारी योजनाएं भी चला रखी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल फिलहाल में केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही पशुपालन भाइयों को पशु खरीद के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit card for Animal Purchases) की सुविधा मुहैया कराने जा रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को सिर्फ घर का सामान व अन्य जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं है कि सरकार ने इसे पशु खरीदने के लिए भी तैयार किया है.

3 लाख तक मिलेगा लोन (Loan will be available up to 3 lakh)

किसानों को केंद्र सरकार पशुपालक, डेयरी और मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) उपलब्ध करवा रही है. इसके लिए सरकार ने राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान शुरू कर दिया है. ताकि भारी संख्या में पशुपालन इसका लाभ प्राप्त कर सकें. इस कार्ड की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें पशुपालन किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार का यह किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध (Kisan Credit Card Available) करवाने का अभियान 31 मार्च, 2024 यानी अगले साल तक जारी रहेगा. इस दौरान पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य डिपार्टमेंट, वित्तीय सेवा विभाग के द्वारा इस अभियान से करीब डेढ़ लाख से अधिक नए किसानों को शामिल किया जाएगा.

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Kisan Credit Card)

  • लाखों रुपए की लोन जिसके लिए गारंटी की कोई जरूरत नहीं होगी.

  • खेती संबंधित चीजें भी सरलता से खरीद पाएंगे.

  • इस कार्ड की मदद से फसल बीमा (Crop Insurance) कराने में सहायता मिलेगी.

  • कार्ड धारक की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में 50 हजार रुपए का कवर दिया जाएगा.

  • जोखिम होने पर 25 हजार रुपए तक का कवर मिलेगा.

नोट:  इस कार्ड को बनवाने के लिए किसान पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहीं से केसीसी फॉर्म (KCC Form) डाउनलोड कर सकते हैं.

English Summary: Credit card will be available for cow-buffalo, loan facility of 3 lakh without guarantee Published on: 07 May 2023, 01:56 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News