1. Home
  2. खेती-बाड़ी

मटके से बीज उपचार की अनोखी विधि, विमल कुमार कर रहे कमाल का काम

अच्छी उपज के लिए जरूरी है कि किसान बीज उपचार करें, जिससे फसल में कीट-रोग (Pest Disease) लगने का खतरा बेहद कम रहता है. आज हम किसानों को बीज उपचार (Seed Treatment) की एक ऐसी ही अनोखी तकनीक बताने जा रहे हैं...

निशा थापा
मटके से बीज उपचार की अनोखी विधि
मटके से बीज उपचार की अनोखी विधि

किसान अपनी फसल की बेहतर उपज के लिए कई तरह के रसायन और तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. मगर जब तक बीज की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी फसल उत्पादन भी अच्छा नहीं मिलेगा. किसान बुवाई के पहले बीज उपचार करते हैं, मगर जानकारी के अभाव के कारण किसानों को बीजोपचार सही से नहीं हो पाता. आज इस लेख में कृषि विशेषज्ञ के साथ मटके के माध्यम से बीजोपचार करने की सही प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं.

मटके के माध्यम से बीज शोधन

कृषि विभाग के पूर्व कर्मचारी, विमल कुमार सिंह चौहान का कहना है कि बीज खेती का आधार है, यदि बीज गुणवत्ता उपयुक्त नहीं है तो हमें गुणवत्ता युक्त अधिक उपज प्राप्त नहीं होगी. यदि बीज का उपचार सही तरीके से नहीं किया जाता तो फिर किसान उसमें कितनी ही खाद और सिंचाई कर लें तब भी उन्हें सही उत्पादन नहीं मिलेगा.

यदि आप इस तकनीक के माध्यम से बीज उपचार करते हैं तो आपको 20 से 25 फीसदी की अधिक उपज प्राप्त होगी. वह बताते हैं कि यह ठीक वैसे ही है जैसे जन्म के समय यदि बच्चों को समय से टीका ना लगे तो उसे जीवन भर रोगों का खतरा बना रहता है. ऐसे ही यह पौधों के लिए टीके के रुप में कार्य करता है, जिसे बीजोपचार के नाम से जाना जाता है.

बीज की निचली सतह पर भी हानिकारक फफूंदी लगी होती है. बीज के ऊपरी सतह और बीच में भी हानिकारिक फफूंद होती है. जब इस बीज की बुवाई की जाती है या जब बीज मिट्टी में जाकर नमी के संपर्क में आता है तब फफूंदी अपना काम करना शुरू कर देती है, जिससे कुछ बीज सड़ जाते हैं, तो वहीं कुछ पौधे अस्वस्थ पनपते हैं और यह फंफूदी विभिन्न भागों में आक्रमण कर रोग उत्पन्न करती है.

मटके के माध्यम से बीज शोधन
मटके के माध्यम से बीज शोधन

मटके में बीज उपचार करने की विधि-

मटके में किसान गेहूं, चना, मटर, मसूर, उड़द, मूंग आदि के बीज उपचारित कर सकते हैं.

  • सबसे पहले किसान एक मटका लें.

  • फिर उसमें एक किलो बीज डाल दें.

  • अब इसमें 3 कृषि रसायनों का प्रयोग किया जाता है. 2.5 थीरम प्रति किलोग्राम बीज दर के हिसाब से या फिर 2.5 ग्राम कॉर्बेंडाजिन प्रति किलोग्राम या 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किलोग्राम इसमें से किसी भी एक रसायन का इस्तेमाल बीजोपचार के लिए किया जा सकता है.

  • रसायन डालने के बाद मटके को किसी कपड़े से बांधना है.

  • अब मटके को 5-7 मिनट तक हिलाना है. पहले 3 मिनट में मटके को घड़ी की सुई की दिशा की तरफ और बाद के 3 मिनट में घड़ी की सूई की विपरीत दिशा की तरफ घुमाना है.  

  • फिर आपको मटके में से बीजों के बजने की आवाज आने लगेगी.

  • ऐसा करने के बीज का एक भी दाना ऐसा नहीं बचेगा जिसमें दवा ने अपना काम ना किया हो. दवा रक्षा कवच के तौर काम करेगी.

  • फिर मटके से तत्काल बीज को पलट दें.

  • किसान ध्यान दें कि बुवाई से एक दिन पहले ही बीज को इस प्रकार से उपचारित करें.

  • इस प्रकार से किए बीज उपचार से बीज से फफूंदी नष्ट हो जाती है, साथ में बुवाई के बाद खेत में मौजूद हानिकारक फफूंदी भी नष्ट हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः जानिए क्या है मटका सिंचाई और पेड़-पौधों को इससे कैसे ज्यादा मिलता है लाभ

Unique method of seed treatment with pot
Unique method of seed treatment with pot

विमल कुमार सिंह चौहान की यह तकनीक किसानों को खूब भा रही है. उनका यह संकल्प है कि बुवाई से पहले हर एक बीज को उपचारित करना है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले विमल कुमार को कृषि में अपने इस अद्भुत कार्य के लिए सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. अब वह नि:शुल्क कृषि मेले में जाकर एक साथ बहुत सारे किसानों को इस विधि की जानकारी दे रहे हैं. कृषि जागरण उनकी इस अनोखी पहल को सलाम करता है.

English Summary: Unique method of seed treatment with pot, Vimal Kumar is doing amazing work Published on: 14 March 2023, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News