1. Home
  2. कंपनी समाचार

कृषि सहायक कंपनी “जर्मन एग्रो केमिकल्स”

खेती का कार्य जितना आसान दिखता है उतनी होती नहीं है. खेती के दौरान किसानों को काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों को होने वाली समस्याओं में मुख्य समस्या है उनके फसलों को कीट व रोग से नुकसान. वैसे कीट हमेशा से ही किसानों व कृषि वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी चुनौती का विषय बने रहे हैं

खेती का कार्य जितना आसान दिखता है उतनी होती नहीं है. खेती के दौरान किसानों को काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों को होने वाली समस्याओं में मुख्य समस्या है उनके फसलों को कीट व रोग से नुकसान. वैसे कीट हमेशा से ही किसानों व कृषि वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी चुनौती का विषय बने रहे हैं विश्वभर में इन कीटों व रोगों से निजात पाने के लिए हमेशा रिसर्च एवं नए-नए प्रयोग भी होते रहे हैं और इनके नियंत्रक रासायनिक उत्पादों का निर्माण होता रहा है. वहीं इस क्षेत्र में अपने बेहतर तकनीक एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट के जरिए जर्मन एग्रो केमिकल्स (German Agro Chemicals) इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. कंपनी के द्वारा कई प्रकार के कीटनाशक विकसित किए गए हैं जो इस कीटों से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

जर्मन एग्रो केमिकल्स

यह कंपनी वर्ष 2012 में स्थापित हुई है और यह वर्तमान में प्रमुख कृषि रसायन कंपनियों में से एक है. कंपनी हरियाणा के नारवाना में स्थित है. इस कंपनी के प्रमोटर कृषि रसायन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. जो कंपनी को एक निश्चित अवधि के भीतर आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. यह कम्पनी कृषि के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले फॉर्मूलेशन की सुविधा प्रदान कर रही है. कंपनी के पास आधुनिक सुसज्जित लैब और मानक हैं.

आखिर क्यों इस कंपनी का ही उत्पाद ले ?

इस कंपनी के उत्पाद कीटनाशक रोग एवं कीट को कम या खत्म करने के साथ-साथ जमीन की उर्वरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचते हैं. इसके साथ ही यह कंपनी भी फसलों की सम्पूर्ण सुरक्षा की दावा करने के साथ-साथ उस पर खरा उतरने का प्रयास करती है. इस कंपनी का मिशन भी किसानों को उचित दाम पर फसलों की पैदावार और फसलों की गुणवत्ता में वृद्धि करने वाले उत्पादों की आपूर्ति करना है.

जर्मन एग्रो केमिकल्स     

कवकनाशी (
Fungicide) उत्पाद:

1. स्ट्राइक (Strike) कीटनाशक ( प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर PGR )

2. बॉन्ड (Bond) एफएस प्रणालीगत कीटनाशक

3. विटालिज़र ( Vitalizer) प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर (PGR )

यह कुछ प्रमुख उत्पाद हैं जो कंपनी के द्वारा निर्मित की जाती हैं.

नोट - इस कंपनी के और भी कवकनाशी उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं|

कीटनाशक उत्पाद :

1.  जीआर ललकार कीटनाशक

2. एसपी ललकार कीटनाशक

3. सीएल जर्मन इंडिया सिस्टमिक कीटनाशक

4. जीआर बलवान कीटनाशक

5. एसपी ग्परिदे (Gpride) सिस्टमिक कीटनाशक

6. एसपी जर्मन सफारी कीटनाशक

नोट - इस कंपनी के और भी कीटनाशक उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं|

घास-फूस नाशी (Weedicide)

1. डब्लूजी सेलेक्टिव शाकनाशी

2. डब्ल्यूपी जर्मन ग्रीप शाकनाशी

3. एसएल अस्तर सेलेक्टिव शाकनाशी

4. एसजी बोल्ड-71 सिस्टमिक शाकनाशी

शाकनाशी (Herbicide)

1. लजर्मन अत्रा (Atra) सिस्टमिक शाकनाशी

2. इ.सी परमाणु शाकनाशी

3. एसएल बोल्ड शाकनाशी

4. जर्मन पेंडा (घास-फूस नाशी)

5. माचिस नॉन सेलेक्टिव कांटेक्ट शाकनाशी

फसलों को सुरक्षा मुहैय्या कराने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कंपनी के सभी उत्पाद लाभकारी हैं.

English Summary: Agricultural subsidiary "German agro chemicals" Published on: 14 November 2018, 10:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News