Weather Updates: मौसम के मिजाज में हुआ बड़ा बदलाव, आज कई राज्यों में होगी भारी बारिश!
Monsoon 2021: केरल के साथ ही मॉनसून ने दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बीते दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी खुशनुमा हो गया है. दिल्ली और क्षेत्रों के में तेज हवा और मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं आईएमडी के अनुसार तटीय, उत्तरी आंतरिक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 6 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान बेंगलुरु शहर में बारिश / गरज के साथ बारिश होगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
Monsoon 2021: केरल के साथ ही मॉनसून ने दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बीते दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी खुशनुमा हो गया है. दिल्ली और क्षेत्रों के में तेज हवा और मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं आईएमडी के अनुसार तटीय, उत्तरी आंतरिक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 6 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान बेंगलुरु शहर में बारिश / गरज के साथ बारिश होगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. पंजाब और इससे सटे हरियाणा के कुछ हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. कर्नाटक तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र से केरल तट तक फैली हुई है.
मौसम में हर दिन फेर बदल हो रही है जिसके चलते मौसम विभाग (Weather Meterological Department) ने बताया है कि आने वाले कुछ घंटे में मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक…
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए जा रहे है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण बिहार और इससे सटे इलाकों में निचले स्तरों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, दक्षिणपूर्व राजस्थान, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
तटीय आंध्र प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी आ सकती है. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-मध्य उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
English Summary: Weather Updates: There has been a big change in the weather pattern, today there will be heavy rain in many states!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।