इस साल की भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं, लेकिन अब मौसम बदलने वाला है. जी हां, मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई 2022 से अगले कुछ दिनों तक बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं उत्तर भारत के लोगों को राहत पहुंचाएंगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें, तो देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों तक आंधी चल सकती है. वहीं, गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. इसके साथ ही कुछ इलाकों में अचानक तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इस तरह का मौसम उत्तर-पश्चिमी इलाकों में भी दिख सकता है. इससे कुछ दिनों के लिए लू से छुटकारा मिलेगा.
तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट
मौसम में आने वाले बदलाव से उत्तर-पश्चिमी इलाकों के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. वहीं, मध्य व पूर्वी भारत के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र में पारा 2-3 डिग्री नीचे आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर से आने वाली हवाओं की वजह से बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में तेज आंधी चल सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल
स्काइमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर बिहार और सिक्किम के कुछ हिस्सों और केरल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. केरल के शेष हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कर्नाटक के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है.
ये खबर भी पढ़ें: Weather Alert! देश में बदलेगा मौसम का मिजाज कहीं बारिश, तो कहीं गर्मी का अलर्ट, पढ़ें मौसम की पूरी अपडेट
लक्षद्वीप के उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के रायलसीमा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू संभाग, विदर्भ और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है.