देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 13 February, 2021 9:07 AM IST
Weather Update

भारतीय मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका जाहिर की है. इसके चलते एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार नज़र आ रहे हैं. उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा जिसके कारण यहाँ 14 से 16 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. एक निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तराखंड में फरवरी के अंतिम हफ्ते में भारी बर्फबारी हो सकती है. जबकि राजधानी दिल्ली में हल्के बादलों के प्रभाव के कारण गर्मी रहेगी और कोहरा छाया रहेगा.

एक दो दिन में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 16 फरवरी तक उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अलर्ट है. हालांकि शनिवार को यानी 13 फरवरी को यहां के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बनी रहेगी. लेकिन 14 फरवरी को एक बार फिर बदलाव होने की आशंका है. यहां के चमोली जिले में रविवार को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. बता दें इसके पहले यहां ग्लेशियर फटने की घटना हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. 16 फरवरी को यहां एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा.

यहां भी बिगड़ेगा मौसम

इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तपोवन और जोशीमठ में भी मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया है. यहां 13 फरवरी को मौसम में बदलाव आने की आशंका जताई जा रही है. शनिवार को आसमान में बादल नज़र आए. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तपोवन और जोशीमठ के कई इलाकों में 14 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं तपोवन टनल में 34 लोगों को बचाने की कोशिश जारी है.

अन्य राज्‍यों में कैसा रहेगा मौसम

उधर, भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की आशंका है. 16 से 20 फरवरी के बीच चक्रवाती हवाओं का असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में रहेगा. वहीं 20 फरवरी को एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है. जबकि दिल्ली में बादल छाये रहने की संभावना है.

English Summary: Weather update: There is a possibility of rain in different parts of the country, know where the weather will be
Published on: 13 February 2021, 09:09 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now