भारतीय मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका जाहिर की है. इसके चलते एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार नज़र आ रहे हैं. उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा जिसके कारण यहाँ 14 से 16 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. एक निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तराखंड में फरवरी के अंतिम हफ्ते में भारी बर्फबारी हो सकती है. जबकि राजधानी दिल्ली में हल्के बादलों के प्रभाव के कारण गर्मी रहेगी और कोहरा छाया रहेगा.
एक दो दिन में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 16 फरवरी तक उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अलर्ट है. हालांकि शनिवार को यानी 13 फरवरी को यहां के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बनी रहेगी. लेकिन 14 फरवरी को एक बार फिर बदलाव होने की आशंका है. यहां के चमोली जिले में रविवार को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. बता दें इसके पहले यहां ग्लेशियर फटने की घटना हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. 16 फरवरी को यहां एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा.
यहां भी बिगड़ेगा मौसम
इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तपोवन और जोशीमठ में भी मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया है. यहां 13 फरवरी को मौसम में बदलाव आने की आशंका जताई जा रही है. शनिवार को आसमान में बादल नज़र आए. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तपोवन और जोशीमठ के कई इलाकों में 14 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं तपोवन टनल में 34 लोगों को बचाने की कोशिश जारी है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
उधर, भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की आशंका है. 16 से 20 फरवरी के बीच चक्रवाती हवाओं का असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में रहेगा. वहीं 20 फरवरी को एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है. जबकि दिल्ली में बादल छाये रहने की संभावना है.