मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) इनदिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. जिस वजह से तालाब, नाले और नदियां सब पानी से लबालब हो गए हैं. उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे भागों पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में मानसून का असर और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है और कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आने वाले कुछ घंटों की बात करें तो मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, बरेली, आजमगढ़, और सुपौल होते हुए नागालैंड तथा असम तक बनी हुई है। पश्चिमी तटों पर अरब सागर में मॉनसून के दौरान बनने वाली ट्रफ फिर से प्रभावी हो रही है. इस समय इसका विस्तार महाराष्ट्र से लक्षद्वीप तक है. अरब सागर के मध्य पूर्वी भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र ट्रफ में मिल गया है. जबकि इसके साथ बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी उसी स्थान पर है. उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. पूर्वोतर भारत में एक चक्रवाती सिस्टम असम और इससे सटे भागों पर बना हुआ है। इसके अलावा एक नया मौसमी सिस्टम चक्रवाती क्षेत्र के रूप में आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो गया है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर बारिश हुई. खासतौर पर शांतिनिकेतन से लेकर उत्तरी हिस्सों में मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई.सिक्किम, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई. असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम भारी मॉनसून वर्षा देखने को मिली. झारखंड, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गोवा में एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हुई. जबकि दिल्ली, हरियाणा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और त्रिपुरा में कहीं-कहीं हल्की और एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें दर्ज की गईं.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा जारी रहने की संभावना है. कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी और उत्तरी ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय और नागालैंड में भी मध्यम से भारी वर्षा होने के आसार हैं. इसके अलावा बारिश की गतिविधियां मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिलेंगी. इन भागों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्सों और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश कहीं-कहीं पर हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान लेकर, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुज़फ्फ़राबाद और लद्दाख में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहेगा.
ये खबर भी पढ़े: मौसम की खबर: देश के इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, पढ़ें पूरी खबर !