मौसम का मिजाज फिर से बदलना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में आज से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही बीच-बीच में बादल भी छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं, तो कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है.
अगर बात करें, बंगाल की खाड़ी में बन रहे डिप्रेशन कि तो वे दक्षिणी-पश्चिंमी क्षेत्र में सक्रिय है. जिस वजह से देश के दक्षिणी राज्यों (Eastern State Weather) में बादलों का घना प्रभाव देखने को मिल सकता है. जिससे अगले 48 घंटों में कई हिस्सों में मौसम तेजी से करवट बदलेगा. इसके साथ ही, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों पर हल्के बादल नजर आयेंगे. इसके अलावा पहाड़ी हिस्सों पर लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. मैदानी हिस्से में भी कहीं-कहीं छींटे और हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. इसके 3 मार्च की शाम तक यह डिप्रेशन में सशक्त हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में श्रीलंका और तमिलनाडु तट की ओर बढ़ना जारी रख सकता है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ के 5 मार्च तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं.
-
उत्तर पश्चिम, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई.
-
दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
-
जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हुई.
ये भी पढ़ें: Weather News: मौसम की मार से लोग होने वाले है बेहाल, जान लें अपने राज्य का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 48 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है.
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके बाद बारिश की गतिविधियां दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण भारत कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों को कवर कर सकती हैं.
5 मार्च तक आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तमिलनाडु के तटीय इलाकों, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी केरल के तटों के आसपास तेज हवाएं चलेंगी तथा समुद्र में लहरें भी ऊंची उठ सकती हैं.