फरवरी का मौसम (February Month Weather) अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. इस हफ्ते गर्मजोशी ने आखिरकार उत्तर भारत (North India) में अपनी जगह बना ली है. वहीं, रात का तापमान अभी भी सामान्य से थोड़ा कम है. गर्म दक्षिणी हवाओं के प्रभाव में, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मिड-फरवरी के बाद लगातार दिन के तापमान में तेज वृद्धि (Sharp Rise in Temperature) देखी जा रही है.
वहीं दक्षिण भारत (South India), पहले से ही गर्म दिन महसूस कर रहा है. हालांकि देश के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में गर्मी धीरे- धीरे आनी शुरू हो गयी है. पिछले एक सप्ताह में दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है जो आने वाले कुछ दिनों में गर्मी के रूप में तब्दील हो जायेगा.
क्या है आज का मौसम (Today's Weather)
अब मौसम की बात करें तो 22 से 25 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर पूर्व भारत में मौसम साफ और शुष्क रहेगा.
इसके अलावा, पिछले एक हफ्ते में इन राज्यों में बारिश लगभग न के बराबर रही है. वहीं तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र के हिस्सों में इस सप्ताह में एक या दो दिन बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.
20 फरवरी से 26 फरवरी तक भारत के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for India from February 20 to February 26)
-
22-23 फरवरी के दौरान मध्यम सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और 25-26 फरवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में गीला मौसम रहने की संभावना है. हिमालय के मध्य-ऊपरी से ऊपरी इलाकों में ताजा मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया जा सकता है, जबकि निचले से मध्य स्तर की पहाड़ियों में मध्यम तीव्रता की वर्षा देखी जा सकती है.
-
पश्चिमी विक्षोभ की उपस्थिति में 22 फरवरी की शाम तक उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह अरब सागर से नमी पहुंचाने वाली दक्षिण पश्चिम हवाओं को आकर्षित करेगा जिससे 22-23 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली तक के कुछ हिस्सों में अलग-अलग बारिश हो सकती है.
-
पिछले सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर पूर्व भारत पर अपना प्रभाव जारी रखेगा. पूरे उत्तर पूर्व में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जबकि अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हो सकती है.
-
पश्चिमी विक्षोभ का इस सप्ताह देश के मध्य और दक्षिणी भागों में कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
-
गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में गर्म दिन के तापमान के साथ साफ और शुष्क मौसम रहेगा.
इसके अतिरिक्त, भारत में वसंत (Spring Season) आम तौर पर आरामदायक माना जाता है जहां लोगों को ना ज़्यादा गर्मी लगती है न ही ज़्यादा सर्दी. वहीं मध्य और पूर्वी भारत में ये मौसम एक महीने और उत्तर भारत में 45 दिनों तक चलता है.