भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश होने की आशंका जताई है. विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, नोएडा, जीआर समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. बता दें कि विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान में चक्रवात की स्थिति बन जाने के कारण भारत में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है. 3 से 6 फरवरी के बीच देश के विभिन्न में क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई गई थी.
कई जगहों बारिश की आशंका
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली, नोएडा के अलावा गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, खतोली, बिजनौर, रोहतक, गन्नौर, नूंह, सोहना, झज्जर, कोसली के आसपास के क्षेत्र में बिजली की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कई क्षेत्रों में कोहरा पड़ने की सूचना है.
बादल छाने के संभावना
इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के मैदानी इलाकों एवं यूपी के पश्चिमी भागों में आज बादल छाने की आशंका है. इधर, कल उत्तर प्रदेश के मेरठ, झाँसी के आसपास के क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी. यूपी के झाँसी में सर्वाधिक 30.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. वहीं विभाग ने यहां 4 को बिजली गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है.
कश्मीर में ठंड से राहत
इधर, बुधवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर बर्फ़बारी हुई लेकिन तापमान न्यूनतम सुधार की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिलने की खबर है. 3 फरवरी को यहां श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ाने प्रभावित हुई. बताया जा रहा है ख़राब मौसम के कारण रनवे पर एक तरफ बर्फ जम गई वहीं दूसरी तरफ दृश्यता भी कम हो गई जिसके कारण विमानों का परिचालन प्रभावित रहा.