उत्तर भारत में फ़रवरी माह की शुरुआत से ही बारिश (Rain) के असर देखने को मिल रहे हैं. आज सुबह भी राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जिसके बाद से वातावरण खुशनुमा हो गया. वहीं अगर बात करें, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश समेत बाकि राज्यों की, तो वहां अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा चंडीगढ़ में आज बारिश हो सकती है.
अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें, तो बारिश और ठंड के लिए अभी तीन दिन और तैयार रहना होगा. दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 3 फरवरी यानि आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना हैं. कल से शनिवार तक घना कोहरा,मध्यम से भारी बारिश और ओले गिर सकते हैं है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ के आज दोपहर तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है.
-
एक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा केरल से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक जा रही है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ.
-
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े.
-
पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड की तलहटी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा.
-
हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम बारिश और हिमपात हो सकता है.
-
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
-
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 3 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में बारिश और हिमपात की तीव्रता बढ़ेगी और मध्यम से भारी हिमपात की संभावना है.
-
3 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है.
-
केरल में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम और मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है.