उत्तर भारत (North India Weather) के ज्यादातर राज्यों में पिछले कई दिनों से कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जिसके चलते यूपी, बिहार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्य सर्दी से बेहाल हुए पड़े हैं. हालांकि, दिन में थोड़ी धूप निकलने से ठंड से लोगों को हल्की राहत मिली है.
मौसम विभाग (Meterological Department) का कहना है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ सकता है. अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है. जिससे अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
29 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है.
एक ट्रफ रेखा दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है.
भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिम दिशा से मध्यम हवाएं चल रही हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
बाकी पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु, रायलसीमा और केरल और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: मौसम अलर्ट! जनवरी माह के अंत तक इन राज्यों के मौसम में होगा परिवर्तन
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है.
अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश संभव है और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.
बाकी पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु, रायलसीमा और केरल और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है.