मार्च माह समाप्त होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं और मौसम में फेरबदल अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के मौसम(Bihar Weather Update) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पूर्वी हवा के प्रभाव की वजह से 30 मार्च को सूबे के पूर्वी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा झारखंड के कई जिलों में अब लू (heat wave update) की रफ़्तार बढ़ने वाली है. जिसके चलते येलो अलर्ट (Jharkhand Weather Alert) जारी कर दिया है.
वहीं, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh में मौसम साफ रहने की संभावना और आने वाले दिनों में भी गर्मी और बढ़ेगी. इसके साथ ही राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के ज्यादातर हिस्से एक बार फिर तेज गर्मी की चपेट में आ गए हैं. गर्मी का ऐसा कहर देखते हुए किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए निचले स्तरों पर एक निम्न दबाव की रेखा विकसित हो रही है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.
- एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. शेष पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
- अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- पूर्वोत्तर भारत और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
-
पश्चिमी राजस्थान के एक या दो हिस्सों में और बाद में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति फिर से प्रकट हो सकती है.