आजकल मौसम का मिजाज बदलता रहता है. ऐसे में देश के किसानों और आम लोगों को मौसम से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी पता होना चाहिए, ताकि किसानों को खेती से जुड़ी कोई परेशानी ना हो.
इसके साथ ही आम लोग भी आसानी से घर से बाहर निकल सकें. ऐसे में किसानों को 23 जून, 2022 के मौसम का हाल जान लेना चाहिए, ताकि उन्हें फसलों की बुवाई में परेशानी ना हो. तो अब 23 जून, 2022 के मौसम की जानकारी (Weather Update) देते हैं.
सबसे पहले किसानों को बता दें कि देश के अधिकांश राज्यों में मानसून (Monsoon) की बारिश हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार हुई धीमी
अनुमान जताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) की रफ्तार धीमी हो गई है, इसलिए अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के किसानों और लोगों को मानसून की बारिश का इंतज़ार करना होगा. फिलहाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिसा, मध्य प्रदेश और गोवा समेत कई राज्यों में बारिश जारी रहेगी. अगर असम और जम्मू-कश्मीर की बात करें, तो यहां कई हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे एक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग और 150 फुट का एक भाग पानी में बह गया.
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 23 जून, 2022 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मौसम विभाग शिमला द्वारा बताया गया है कि 25 से 28 जून के बीच मानसून पहुंच सकता है. वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में प्री-मानसून (Pre-Monsoon) की बारिश हो रही है. मौसम केंद्र की मानें, तो पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें : Monsoon Update 2022 : कहीं मानसून का इंतजार, तो कहीं बारिश का कहर जारी, जानें मौसम का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
Skymet Weather के मुताबिक, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र तटीय कर्नाटक और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, कच्छ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.