ज्यादातर राज्यों में मानसून (Monsoon) लगातार सक्रिय बना हुआ है. जिस वजह से उत्तर भारत के अगले कुछ दिनों तक रुक–रुक कर बारिश हो सकती है. हालांकि कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की भी संभावना है.
अगर बात करें पहाड़ी इलाकों (Hilly Areas) की तो हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों मंडी, कांगड़ा और शिमला में बारिश के चलते प्रदेश में कई छोटी से लेकर बड़ी 84 सड़कें बंद हो गई हैं. तो कहीं कच्चे से लेकर पक्के मकान तक क्षतिग्रस्त हुए हैं.
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला समेत कई हिस्सों में 27 से लेकर 28 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि 31 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) शिमला ने कई हिस्सों में भूस्खलन होने की भी चेतावनी जारी की है. वहीं आने वाले 24 घंटों में असम, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की ट्रफ फिरोजपुर, करनाल, बरेली, गोरखपुर से होते हुए पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश की तलहटी में जा रही है. मध्य पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु तट के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से लगभग 3.2 किलोमीटर ऊपर है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
शेष पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है.