Weather Update Today: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों तापमान 44-45 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. तो वहीँ कई राज्य ऐसे भी हैं जहां बाढ़ और बारिश ने तांडव मचा रखा है. ऐसे में मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश तो कुछ राज्यों में हीटवेब का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानियां बरतने को कहा है. तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर में बारिश होगी या भीषण लू का कहर जारी रहेगा.
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट- Heavy Rainfall in Delhi
सबसे पहले बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो इस भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. IMD के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों 22,23 और 24 मई को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
बिहार और झारखंड का मौसम- Bihar Weather Update
बिहार में गुरुवार को तेज आंधी और बारिश का भयावह नजारा देखने को मिला. इस दौरान राज्यभर में 27 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के कई इलाकों में आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD alert) जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. झारखंड में भी विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है.
मानसून की ताजा स्थिति- Monsoon Update
मानसून अब तक अंडमान में दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर कहा है कि जून महीने तक मानसून देश के ज्यादातर राज्यों में पहुंच जाएगा. केरल में भी अगले सप्ताह तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:Monsoon Update: राजस्थानवासियों के लिए खुशखबरी, जल्द होने वाली है मानसून की धमाकेदार एंट्री
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट- Heavy Rainfall Alert
मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red alert in kerala) जारी किया है. इसके साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी आज भारी बारिश के आसार हैं. मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के कई इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है. जिसको लेकर अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
असम में बाढ़ का कहर- Assam Flood Update
असम में भारी बारिश और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं. गुरुवार को तो राज्य में बाढ़ की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई. इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 7 लाख से ज्यादा हो गई है. राज्य के 27 जिलों के करीब 7.18 लाख लोग अब तक इस बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 10 पहुंच गई है.
हीटवेब का कहर- Heatwave Update
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में 20 मई को हीटवेव का भीषण कहर का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश के कई जिलों में लू की संभावना जताई गई है.