मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है ज्यादातर राज्यों में आज सुबह काले घने बादलों और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी है कि "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के कुछ इलाकों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज आंधी चलने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ भी सड़क पर गिर गए हैं. जिसकी वजह से यातायात (Traffic) बाधित हो गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी. अगले हफ्ते से गर्मी में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है. क्योंकि मई माह में दिल्ली में अभी तक 2.2mm ही बारिश देखने को मिली है. जोकि पिछले कई सालों में मई में दर्ज हुई सबसे कम बारिश है. तो आइए अब निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं...
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर बना हुआ है.इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. जिसके चलते एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से पूर्वी असम, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए मेघालय तक फैली हुई है. इसके अलावा रायलसीमा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां
23 मई को पश्चिमी हिमालय और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां हो सकती हैं.
-
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
-
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली ध्वनि मीन 22 और 23 के कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि गतिविधियों के साथ धूल भरी आंधी, गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
-
कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.