मौसम का रूप काफी हद तक बदल गया है. ज्यादातर राज्यों में ठंड ने अपना असर कम कर दिया है. पिछले एक- दो दिनों से निकल रही तेज धूप लोगों को ठंड से राहत दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने वाला है. आज और कल यानि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं 20 से 22 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कुछ जगहों पर बारिश होने की भी संभावना जताई गयी है. इसके अलावा हरियाणा, मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
अगर बात करें, पहाड़ी इलाकों की तो उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले सकता है जिस वजह से पांच पहाड़ी जिलों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 21 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा में दूर चला गया है.
-
एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 22 फरवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है.
-
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
उत्तरी केरल से मराठवाड़ा तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
-
ओडिशा के तटीय इलाकों में एक एंटीसाइक्लोन बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.
-
विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, सिक्किम और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
-
गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश के बाद एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बर्फबारी हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
-
सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ मध्यम स्थानों के साथ छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
-
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी अलग-अलग हिमपात संभव है.
-
पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
-
हरियाणा में छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.