मौसम में हर दिन फेर बदल देखने को मिल रही है जिसके चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और हवा की गति भी धीमी रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में ठंड का असर काफी ज्यादा बढ़ सकता है. अगर बात करें, हरियाणा के मौसम की तो शाम होते ही ठंड का असर बढ़ रहा है.
जिसके चलते तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आनी शुरू हो गई है और ठंड का असर सुबह 10-11 बजे तक रहने लगा है. हालांकि इस ठंड से गेहूं की फसल, चना व सरसों की फसलों को काफी फायदा मिल रहा है. मौसम फसलों के लिए अनुकूल होने की वजह से फसलों तेजी से बढ़ रही है. जिस वजह से किसान खुश हैं. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बना हुआ है.
देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
वहीं आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट, दक्षिण केरल के हिस्से और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है.
-
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है.
-
पूर्वी भारत का न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर सकता है.