ज्यादातर राज्यों से मानसून विदाई ले चुका है, लेकिन तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मानसून दोबारा सक्रिय (Monsoon Active) हो गया है. जिस वजह से देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है.
ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने 30 अक्टूबर तक तमिलनाडु, केरल और माह में भारी बारिश की संभावना जताई है. जबकि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में 29 और 30 अक्टूबर को भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है.
अगर बात करें, जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की, तो विभाग के अनुसार ये कमजोर पड़ गया है. जिससे अब आसमान साफ हो जाएगा और हवा का रुख जो पश्चिमी है, वह उत्तर की तरफ हो जाएगा. जिस कारण उत्तरी हवा होने पर अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा, अगर बात करें राजधानी दिल्ली कि तो अब मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. हल्की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
-
एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु तक फैली हुई है.
-
अगले 48 घंटों में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. एंटीसाइक्लोन राजस्थान के पश्चिमी हिस्से पर बना हुआ है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शुष्क और ठंडी हवाएँ चल रही हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. हिंद गंगा के मैदानी इलाकों में छिटपुट स्थानों पर धुंध और कुहासा और हल्का कोहरा छाया रहने की संभावना है.