उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों से ठंड भले ही चली गई हो, लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी दिन के समय धूप तो कभी हल्की बारिश. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो कल कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई. तो वहीं देर रात तेज बारिश के साथ ओले (Hailstorm)भी पड़े.
कई राज्यों में आज यानि शनिवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने बारिश होने कि संभावना जताई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर बात करें, पहाड़ी इलाकों कि तो जम्मू-कश्मीर में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
-
एक और पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में देखा जा सकता है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
-
एक ट्रफ रेखा पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है.
-
पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक दो स्थानों पर तेज बर्फबारी हुई.
-
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हुआ.
-
गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश हुई.
-
असम और बिहार में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हुई है.
-
शेष पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर, हम 25 और 26 फरवरी को पश्चिमी हिमालय, सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी के साथ एक या दो जगहों पर तेज बारिश की उम्मीद करते हैं.
-
पंजाब, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली और मणिपुर, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, केरल, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.