देश की राजधानी दिल्ली में कंपाने वाली सर्दी से थोड़ी-सी राहत मिली है, तो वहीं उत्तर भारत में बारिश होने की वजह से ठंड बरकरार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानि शुक्रवार को राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
वहीं, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जती जा रही है. . तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
अगर देश के हिस्सों की बात करें, तो पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर है. पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, आज रात तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
तो वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हुआ. उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हुई. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा. है.
ये खबर भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में 9 से 10 जनवरी तक होगी बारिश, पढ़ें अपने राज्य का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो इस दौरान, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. 6 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है, तो वहीं और 7 और 8 जनवरी को एक बार फिर से तीव्रता बढ़ेगी. इसके साथ ही 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी.