मौसम का बदलता मिजाज लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है. पहले ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा था, तो अब गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में तो तेज लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है. जैसे गुजरात, राजस्थान आदि. इसके अलावा दिल्ली की बात करें, तो कल दोपहर तेज गर्मी ने अपना कहर बरपाया, तो शाम को भी तेज हवाएं देखने को मिली.
वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों की बात करें, तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश होने से मौसम काफी हद तक सुहाना हो गया है. विभाग से मिली मौसम की जानकारी के अनुसार, आज यानि 23 मार्च को देश के कुछ भागों में बारिश होने की चेतावनी दी है. .ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में गहरा दबाव बना हुआ है. इसके 21 मार्च की दोपहर/शाम तक तेज होकर चक्रवात में बदलने और उत्तर म्यांमार तट की ओर उत्तर दिशा में बढ़ने की उम्मीद है.
-
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और इससे सटे मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है.
-
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे मध्य पाकिस्तान पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
तटीय आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
-
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
- अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और तेलंगाना और दक्षिण महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
-
अरुणाचल प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.
-
23 और 24 मार्च को जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.