मौसम (Weather) हर पल बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी से चले चक्रवाती तूफान 'यास' (Yass Cyclone) लगातार अपना कहर देशभर के ज्यादातर राज्यों में बरपा रहा है. बंगाल-ओडिशा के बाद अब इस तूफान ने झारखंड में तबाही मचाई. इसकी वजह से हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब 'यास' तूफ़ान बिहार में दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है. बिहार में प्रवेश करते ही ये कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. जिस वजह से बिहार के ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain) देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग (Meterological Department) के अनुसार, अगले कुछ घंटों में झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा आने वाले कुछ घंटों में यह तूफान पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंच जाएगा. जिसके बाद इसकी गति कमजोर हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात यास कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है और झारखंड के ऊपर पहुंच गया है.पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में लद्दाख और आसपास के क्षेत्र में देखा जा सकता है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आसपास के क्षेत्र में 10,000 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, झारखंड केरल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अंदरूनी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई.गंगीय पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई. तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर पूर्व भारत, लक्षद्वीप और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है.