चक्रवाती तूफान तौकते का असर अब उत्तर भारत के मौसम पर देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें, तो आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है जिससे मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज और कल मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें और मौसम बदलने की संभावना जताई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide seasonal systems)
अत्यंत भीषण चक्रवात तौकते, दक्षिण गुजरात पर दस्तक देने के बाद अब कमजोर होकर गुजरात के अमरेली जिले के ऊपर एक भीषण चक्रवात में बदल गया है. इसके उत्तर उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है और आज दोपहर या शाम तक यह धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवात में बदल जाएगा.पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल (Seasonal movements across the country during the last 24 hours)
पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा और गुजरात में भारी बारिश हुई. गुजरात तट और उत्तर पूर्व अरब सागर में 140-150 किमी प्रति घंटे से लेकर 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बहुत तेज हवा देखी गई. मुंबई और उपनगरों में भी 110-115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज रफ्तार देखी गई.केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.उत्तर पूर्व भारत, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कच्छ के कुछ हिस्सों और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible Weather activity during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है, और 19 मई तक तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी.राजस्थान के कई हिस्सों, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में आज और कल 19 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 19 मई को मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
उत्तर और उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.