Delhi NCR Weather Forecast: भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फभारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसके अलावा, घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी में भारी कमी आई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि उत्तर पश्चिमी भारत में सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की चेतावनी
आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. सोमवार को भी कई इलाकों में कोहरे का असर देखा गया. विभाग ने बताया कि बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंड का असर और बढ़ेगा.
तापमान और कोहरे का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 15 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 16 से 19 जनवरी के बीच मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वायु गुणवत्ता में सुधार
ठंड और कोहरे के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार देखा गया है. रविवार को दिल्ली का AQI 278 (खराब श्रेणी) में दर्ज किया गया था, लेकिन पिछले 24 घंटों में इसमें मामूली सुधार हुआ है. दूसरी ओर सर्दी का प्रचंड प्रकोप लोगों की मुश्किलें और बढ़ा सकता है.
भारी बर्फबारी के साथ हल्की बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि 15 से 18 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बर्फबारी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.