कई दिनों तक भीषण गर्मी (Heatwave) पड़ने के बाद अब मौसम ने अपनी करवट बदलनी प्रारंभ कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल (Kerala) के बाद कर्नाटक (Karnataka) में मानसून (Monsoon) ने अपनी दस्तक दे दी है और जल्द ही इसकी उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बाहार आने वाली है. कुछ राज्यों में तो प्री-मानसून (Pre Monsoon) अभी भी बना हुआ है और आने वाला मानसून जल्द ही उत्तर भारत के हिस्सों में भी अपने कदम बढ़ाने वाला है.
किसानों के लिए सलाह (June Month Advice)
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस वर्ष मानसून समय से आ रहा है. ख़ास बात यह है कि यह किसानों की अर्थव्यस्था (Farmers Economy) के लिए काफी जरूरी है क्योंकि इस महीने में वह खरीफ फसलों (Kharif Crops) की बुवाई करते हैं और यह खाद्य सुरक्षा (Food Security) के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
कौनसी होती हैं खरीफ फसलें (Kharif Crops)
दरअसल, जून-जुलाई में धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उड़द, तुअर, कुल्थी, जूट, कपास आदि बोई जाती है. ऐसे में किसान इसको आने वाले 15 दिनों में जल्द से जल्द बो लें.
2 जून को मौसम का मिज़ाज (2 June Weather Update)
- इसके अतिरिक्त, बात अगर 2 जून के मौसम की करें तो आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
- झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य के कुछ स्थानों पर भी तेज़ आंधी-तूफान आ सकता है.
- साथ ही, बिहार, अंडमान और निकोबार लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
- ध्यान दें कि आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट बारिश या हिमपात होने की संभावना जताई गई है.
- इसके अलावा, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक और उत्तर में छिटपुट बारिश हो सकती है.