देश के कई राज्यों में दिवाली के समय मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. मौसम के इस बदलाव के पीछे चक्रवाती तूफान भी बताया जा रहा है. वहीं उत्तर भारत की बात करें तो सुबह से लेकर शाम तक मौसम गुलाबी ठंड से लोगों को आनंद दे रहा है. तो आइए आज जानते हैं मौसम विभाग के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा.
दिल्ली में दिवाली के समय मौसम का हाल (Weather condition in Delhi during Diwali)
हर साल दिल्लीवासियों के लिए दिवाली के समय प्रदूषण का खतरा अधिक बढ़ जाता है. इस बार भी पहले से ही दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता खराब होना शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले 2 दिनों तक हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. आज यानी 23 अक्टूबर 2022 के दिन हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटे पर चलेगी और फिर यह कल यानी दिवाली के दिन हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.
मध्य प्रदेश में बारिश (rain in Madhya Pradesh)
मध्य प्रदेश के लोगों की दिवाली इस बार बादलों व बारिश के बीच बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली का यह समय मध्य प्रदेश के कई जिलों को बारिश से भिगो सकता है. बारिश के चलते जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में 25 अक्टूबर 2022 तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
आज चक्रवाती तूफान का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर भारी बारिश व कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय कर्नाटक के कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है.
NDRF टीम को अलर्ट (Alert to NDRF team)
चक्रवाती तूफान सितरंग पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट क्षेत्रों में जल्द ही दस्तक दे सकता है. जिसके चलते मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और साथ ही NDRF की टीमों को भी लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.