मौसम का मिज़ाज (Mausam) हमेशा बदलता रहता है, ख़ासकर तब जब मई का महीना (May Month 2022) हो. जैसा की हम सभी को पता है कि मई का महीना बहुत ही गर्म होता है साथ ही इसमें चिपचिपी गर्मी भी पड़नी शुरू हो जाती है, लेकिन ऐसे ही महीने में जब बारिश (Monsoon 2022) हो जाए तो वो किसी स्वर्ग की तरह महसूस होता है. दरअसल, इस बीच दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में मानसून ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. इसी संदर्भ में आइये जानते हैं कि आज के मौसम (Aaj Ka Mausam) का क्या हाल रहेगा और आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों में मौसम कैसे रंग बदलेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा (Delhi-NCR Weather Forecast)
Delhi-NCR में बीते कुछ दिनों से ठंडी हवाएं और तेज़ बारिश हो रही है लेकिन दिन के समय हल्की धुप भी देखने को मिल रही है. लेकिन आने वाले कुछ समय तक दिल्लीवालों को मौसम ऐसे ही बारिश और तेज़ ठंडी हवाओं का मज़ा देता रहेगा. बता दें कि आज रात में दोबारा से मौसम बदल सकता है और आपको मई के महीने में चादर ओढ़नी पड़ सकती है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा (Bihar Weather Forecast)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bihar की राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में बीते कल में देर रात तेज आंधी आई है और झमाझम बारिश (Baarish) भी हुई है. जहां मई के महीने में लोग गर्मी से जूझ रहे थे वहीं उन्हें अब जाकर सुलगती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसे ही करवट बदलता रहेगा.
उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा (Uttar Pradesh Weather Forecast)
UP की राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने के पूरे-पूरे आसार है जिसके बाद मौसम एकदम सुहाना हो जाएगा.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 25 मई को प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि 26 मई को प्रदेश भर में मौसम साफ रहने वाला है.
मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा (Madhya Pradesh Mausam Forecast)
MP की राजधानी भोपाल शहर में आज यानी 25 मई को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
झारखंड का मौसम कैसा रहेगा (Jharkhand Weather Forecast)
मौसम विभाग ने Jharkhand के कई जिलों में आंधी, तूफान और बारिश की चेतावनी दी है. बता दें कि इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) भी जारी कर दिया गया है. आज यानी 25 और कल यानी 26 मई, 2022 को राज्य के मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है.