Weather Today: देश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. कई पहाड़ी इलाकों में तो बादल फटने व लैंडस्लाइड्स जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. मौसम विभाग की मानें, तो आज यूपी, बिहार, पंजाब और अन्य कई राज्यों में कहीं बारिश, तो कहीं गर्मी का दौर जारी रहेगा. तो आइए इस सिलसिले में देश के बाकी राज्यों के मौसम का हाल जानते हैं...
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही मौसम थोड़ा ठंडा और थोड़ा गर्म का महसूस हो रहा है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है और साथ ही आज दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते आज लोग मौसम के सुहाने पन का लुपत उठा सकते हैं. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दिल्ली में गरज के साथ बौछारें और साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
यूपी में ऐसा रहेगा आज का मौसम (Today's weather will be like this in UP)
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ रहने की आंशका है, लेकिन यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में आज बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कई जिलों में आज एक बार फिर से लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के किसानों को भी राहत मिली है.
इन राज्य में होगी बारिश (It will rain in these states)
IMD की रिपोर्ट के मुताबकि, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और उड़ीसा में आने वाले कुछ दिनों यानी 19 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
इसके अलावा गुजरात, दक्षिण राजस्थान, अंडमान और निकोबार में आज छिटपुट बारिश होने की आंशका है. किसानों के लिए एक जरूरी सलाह भी है. दरअसल, इस समय इन राज्यों के किसानों के लिए जलीय खेती करना बेहद लाभदायक साबित होगा.