महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 20 March, 2022 10:27 AM IST
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी

होली को अभी 2 दिन भी नहीं हुए और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और गुजरात, राजस्थान में भी लू अपना असर दिखा रही है.

इसके अलावा 2022 का पहला चक्रवात असानी (Asani Cyclone) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की तरफ बढ़ेगा. जो अगले दो दिनों में यानि 22 मार्च को बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुँच सकता है. जिसके मद्देनजर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रशासन ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें 22 मार्च तक समुद्र के पास न जाने को कहा है.

अगर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की बात करें तो ये लद्दाख और आस-पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. जिस वजह से पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. देहरादून, शिमला में आज तेज धूप देखने को मिलेगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).

देशभर में बने मौसमी सिस्टम

  • दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर गहरे कम दबाव के क्षेत्र के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. कल सुबह 20 मार्च तक यह एक डिप्रेशन में और 21 मार्च तक एक चक्रवात में तेज हो सकता है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्व दिशा में बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार तट की ओर बढ़ेगा.

  • उत्तरी अफगानिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ और एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों पर है.

  • विदर्भ और आसपास के इलाकों में निचले स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है.

  • एक ट्रफ रेखा विदर्भ के ऊपर सर्कुलेशन से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

  • पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.

  • गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ.

  • केरल और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

  • पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और जम्मू क्षेत्र में भीषण गर्मी की स्थिति देखी गई. और सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश में लू की स्थिति बनी रही.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

  • अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

  • अंडमान सागर के ऊपर 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी.

  • पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है.

  • केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

  • तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और पूर्वी असम में भी हल्की बारिश हो सकती है.

 

English Summary: Asani Cyclone Alert: The threat of this storm may hover in the country till March 22, the temperature increased in many states
Published on: 20 March 2022, 10:36 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now