₹3.90 लाख करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर, क्या आपने लिया इस योजना का लाभ? 12 अगस्त तक देशभर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट बैंगन की फसल को कीटों से कैसे बचाएं, जानें आसान और असरदार तरीके किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 21 June, 2020 1:16 PM IST

आज हम एक ऐसे सफल किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने खेती और पशुपालन से अपनी जिंदगी संवार ली है. यह कहानी उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बघौली ब्लॉक क्षेत्र के सिकोहरा गांव में रहने वाले गोविंद चौधरी की है. उन्होंने खेती और पशुपालन की बदौलत अपनी तकदीर बदल ली है. युवा किसान को सब्जी की खेती से इतना अच्छा मुनाफा मिल रहा है कि उनसे क्षेत्र के लगभग 700 किसान जुड़ चुके हैं. इस तरह अन्य किसानों भी उन्नतशील खेती के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

युवा किसान ने इंटरमीडिएट तक की है पढ़ाई

गांव में रहने वाले 26 वर्षीय गोविंद चौधरी ने सिर्फ इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. उनके पिता राम नरेश औरंगाबाद में एक टाइल्स की कंपनी में काम करते हैं. युवा किसान ने भी 6 साल पहले पिता के पास जाकर टाइल्स कंपनी में नौकरी की, लेकिन वहां उनका मन नहीं लग पाया, जिसके बाद वह गांव वापस आ गए.

ऐसे की खेती की शुरुआत

युवा किसान के पिता के बड़े भाई हरिहर प्रसाद चौधरी एक प्रगतिशील किसान हैं. उन्हीं के साथ मिलकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए खेती की शुरुआत की. गोविंद चौधरी का कहना है कि उनका संयुक्त परिवार है, उनके पास लगभग 14 बीघा खेत है, लेकिन वह 5 बीघा खेत में गोभी, बैगन, टमाटर, मूली, नेनुआ, लौकी आदि की खेती करते हैं. किसान का कहना है कि वह पहले आढ़तियों को सब्जी बेचा करते थे, लेकिन इससे उन्हें उचिच मूल्य नहीं मिल पाता था, इसके बाद वह खुद बखिरा बाजार और खलीलाबाद की नवीन मंडी में गए, जहां उन्होंने सब्जियों को बेचना शुरू कर दिया, जिससे काफी अच्छा मुनाफ़ा मिल पाया है.

खेती के साथ करते हैं पशुपालन

किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं, उनके पास 5 भैंस हैं, जो कि लगभग 25 लीटर दूध दे देती हैं. इसमें से वह 15 लीटर दूध बेच देते है, जिससे लगभग 600 रुपए प्रतिदिन की आमदनी होती है. बता दें कि किसान सब्जियों की खेती से निकले खर-पतवार को जानवरों को खिला देते हैं.

किसानों का बनाया वाट्सएप ग्रुप

पहले उनके पास केवल 10 किसानों का समूह था, लेकिन धीरे-धीरे यह समूह बढ़ता गया. अब उनके पास लगभग 700 किसानों का समूह है. बता दें कि किसान ने एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, उसी पर खेती-किसानी संबंधी जानकारियां सांझा करते हैं. इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों और बीज कंपनियों से भी संपर्क करते हैं. इसके साथ ही उन्नत किस्म की जानकारी समूह से जुड़े किसानों को उपलब्ध कराते हैं. उन्हें समय-समय पर कृषि विशेषज्ञों के जरिए सलाह दिलाते हैं. इस तरह किसानों को खेती से अच्छा मुनाफ़ा मिल पाता है.

ये खबर भी पढ़े: खरीफ सीजन में प्याज की भीमा सुपर किस्म की बुवाई देगी 40-45 टन उत्पादन, चल रहा प्रक्षेत्र परीक्षण

गोविंद चौधरी किसानों के लिए प्रेरणास्रोत

किसान हर साल सब्जियों की खेती से लगभग 5 लाख रुपए की आमदनी कमाते हैं. इसके अलावा समूह के किसानों की फसल भी बेचते हैं, तो उससे भी लगभग 5 लाख रुपए तक का मुनाफ़ा मिल जाता है. किसान का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई है, मगर फिर भी उन्हें भी खेती से अच्छा लाभ मिल गया है. इस तरह गोविंद चौधरी किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं.

ये खबर भी पढ़े: Monsoon 2020: मानसून में सब्जियां उगाने के लिए अपनाएं वर्टिकल फार्मिंग तकनीक, बारिश से नहीं होगी फसल खराब

English Summary: Successful farmer, Millions of rupees are earned every year from farming and animal husbandry to the young farmer
Published on: 21 June 2020, 01:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now