PM-KISAN: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ किसानों को मिले ₹20,500 करोड़ - ऐसे करें अपना स्टेटस चेक Success Story: गेंदा फूल की जैविक खेती से किसान कमा रहा लाखों, सालाना आमदनी 30 लाख रुपये से ज्यादा! 8 अगस्त तक दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 30 December, 2021 3:58 AM IST
Vimlesh Yadav

जैविक खाद का उपयोग फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ फसलों के उत्पादन के लिए अच्छा साबित होता है, बल्कि इससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. जैविक खाद की बढ़ती मांग को देखकर सरकार भी इसको बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही कई कृषि विशेषज्ञों ने भी जैविक खाद बनाने के लिए नई तकनीक विकसित की हैं. 

ऐसी ही एक खबर झारखण्ड के रांची जिले से है, जहाँ कृषि विश्वविधालय के एक छात्र ने इंसानी बालों से जैविक खाद का निर्माण किया है. तो आइये इस सफल प्रयोग के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

बता दें कि रांची कॉलेज के बीबीए के फर्स्ट ईयर के छात्र विमलेश यादव ने इन दिनों बाल से जैविक खाद (Organic Manure)  बनाने की एक नई पहल की है. इनका यह प्रयोग काफी सफल भी हुआ है. कृषि विभाग के कई वैज्ञानिक ने भी इस प्रयोग की काफी सराहना की है.

बालों से किया जैविक खाद का निर्माण (Organic Manure Made From Hair)

विमलेश यादव का कहना है कि इस जैविक खाद को बनाने के लिए करीब पिछले दो वर्षों से अपने तीन मित्रों के साथ काम कर रहे हैं. इस जैविक खाद से मिटटी की उर्वरकता शक्ति काफी बढ़ेगी, साथ ही  मिटटी में पाए जाने वाले कार्बोनिक तत्त्व की कमी को भी दूर होगी. उनका आगे कहना है कि जैविक खाद को गुणवत्ता जांच के लिए प्रायोगिक तौर पर सेंट्रल ऑर्गेनिक लैब सेंटर, गाजियाबाद और एक निजी लैब को सैंपल भी भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी को माइक्रो न्यूट्रिएंट्स के साथ-साथ नाइट्रोजन 14 से 15 प्रतिशत, पोटाश 4-5 प्रतिशत कार्बन 40 प्रतिशत प्राप्त होगा. जो फसल उत्पादन और मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी होता है.

इंसानी बालों से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया (Biofertilizer From Human Hair)

  • सबसे पहले सैलून से बालों को एकत्रित किया गया.

  • फिर रेगपिकर्स की मदद से बालों में  मौजूद डाई या अन्य विषैले तत्व को हटाने के लिए उनको साफ़ कर पानी से धोया  गया.

  • इसके बाद 10 लीटर पानी में खाने वाला सोडा मिलाकर घोल बनाया गया, उसमें 1 किलो साफ बाल डाले गये.

  • इसके बाद बालों को 5 घंटे तक 90 से 200 डिग्री सेल्सियस तक बाहरी गर्मी दी .

  • इसके बाद लिक्विड का वजन मापा गया.

  • इस मिश्रण को एमिनो एसिड में बदलने के लिए प्राकृतिक माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का इस्तेमाल किया.

  • इस मिश्रण को 30 मिनट स्टेरिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है.

  • फिर गर्म करने के बाद वजन किया जाता है.

  • इसके बाद मिश्रण को छान कर अलग लिया जाता है. जिसमें से 20 लीटर में से 18 लीटर एमिनो एसिड और 2 लीटर अनडाइजेसटेड बाल निकलता है.

  • एमिनो एसिड को बोतल में भर लिया जाता है, जबकि सॉलि़ड वेस्ट का दोबारा प्रोसेसिंग किया जाता है.

English Summary: ranchi student prepared organic fertilizer from human hair
Published on: 30 December 2021, 05:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now