खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 9 December, 2020 4:39 PM IST
Green Shelter Nursery

यदि कुछ अलग करने का जुनून हो तो फिर कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता है. बिहार के पटना के अभिजीत नारायण ने आज नर्सरी के बिजनेस से अपनी एक अलग पहचान बना ली है. नर्सरी के बिजनेस से पहले अभिजीत कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुके थे. लेकिन कुछ अलग करने की चाह में अभिजीत ने 25 लाख के पैकेज की नौकरी छोड़ खुद का नर्सरी स्टार्टअप शुरू किया. तो आइए जानते हैं नर्सरी के बिजनेस के फायदे और चुनौतियां.

2016 में शुरू किया स्टार्टअप

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर अभिजीत ने साल 2016 में अपना नर्सरी स्टार्टअप ग्रीन शेल्टर के नाम से शुरू किया. अभिजीत का कहना है कि हमने स्टार्टअप शुरू करने से पहले ही यह तय किया था कि हम कस्टमर को प्लांट से जुड़े प्लान सेल नहीं करेंगे बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे. हम चाहते थे कि लोग अपनी हेल्थ के प्रति सचेत हो और प्लांट के महत्व को समझे. हमारा मकसद कस्टमर को प्लान सेल करने की बजाय उसे सर्विस देना है. हम पर्यावरण के करीब रहकर ही उसके महत्व को समझ सकते हैं.

नर्सरी स्टार्टअप का लक्ष्य

अभिजीत का कहना है कि हम कस्टमर की जरूरत को समझकर ही उन्हें प्लांट बेचते हैं. जैसे सामान्यतः शहरों में धूप की समस्या होती है. उन्हें हम इंडोर प्लान के बारे में बताते हैं. वे अपने घर में ऐसे पौधे लगा सकते हैं जिन्हें धूप की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन वे ऑक्सीजन की पूर्ति करने में मददगार होते हैं. हम कस्टमर से पहले ही पूछ लेते हैं कि वे फल वाला प्लांट लगाना चाहते हैं या फूल वाला या फिर साज सज्जा वाले प्लांट लगाना चाहते हैं. 

क्या चुनौतियां है इस फील्ड में 

किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ी समस्या फंड की आती है लेकिन मैंने इसे मैनेज कर लिया. हालांकि यह फील्ड मेरे लिए एकदम नई थी इसलिए मुझे इसके बारे में जानकारी बहुत चाहिए थी. वो मुझे आसानी से नहीं मिल पा रही थी. मुझे कई लोगों ने मदद की लेकिन सही जानकारी के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जहां तक इस फील्ड की बात कि जाए इसमें काफी स्कोप है. अभी इस क्षेत्र में ज्यादा काम हुआ ही नहीं है. वहीं आर्गेनिक सब्जियों की बहुत डिमांड है. लोग आर्गेनिक सब्जियों के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने को तैयार हैं लेकिन सप्लाई नहीं है.

 

बच्चों के लिए खास किट 

उनका कहना है कि बच्चों और युवाओं को पर्यावरण के बारे में किताबों में काफी कुछ पढ़ाया जाता है लेकिन हम उन्हें प्रैक्टिकली बताना चाहते थे. इसके लिए हमने गार्डनिंग लर्निंग किट तैयार किया. इस किट में कोको पीट है जिसका उपयोग मिट्टी की जगह किया जाता है. इसके साथ में हम गार्डनिंग टूल्स देते हैं जिसका उपयोग बच्चे मिट्टी में कर सकते हैं. वहीं किट के साथ दो सीड पैकेट भी दिए जाते हैं. जिसमें खीरा और पालक का बीज होता है. एक ब्रोसर होता है जिसमें बीज को उगाने और उसकी देखभाल के तरीके आसान भाषा में होते हैं. 

English Summary: Nursery startups started by dropping package of 25 lakhs today has made its own identity
Published on: 09 December 2020, 04:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now