खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 29 December, 2020 6:32 PM IST
Farmer Dr Krishna Garg

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत होने के लिए परंपरागत खेती का मोह त्यागना होगा. इसके लिए किसानों को हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहना होगा. यह कहना है हरियाणा के यमुनागर के डॉक्टर कृष्णा गर्ग का. वे डॉक्टरी का पेशा छोड़कर फूलों की सफल खेती कर रहे हैं. जिससे उन्हें जबरदस्त कमाई हो रही है. वहीं वे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी.   

25 लाख रुपये की कमाई

यमुनानगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले डॉ. गर्ग 2016 से फूलों की खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपनी एकड़ जमीन में पॉलीहाउस तकनीक से जरबेरा और गुलाब के फूल लगा रखा है. वे अपने बेटे के साथ मिलकर फूलों की सफल खेती कर रहे हैं. फूलों को पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों को पहुंचाते हैं. जिससे उन्हें 20 से 25 लाख रुपये की कमाई होती है. इससे पहले डॉ. गर्ग भी धान, गन्ना और गेहूं जैसी परंपरागत खेती करते थे. जिससे उन्हें कोई ख़ास आमदानी नहीं होती थी.

12 महीने ही फूल आते हैं

डॉ. गर्ग का कहना है कि उन्होंने अपनी 3 एकड़ जमीन में पॉलीहाउस लगा रखा है. जिसमें वे जरबेरा और गुलाब उगाते हैं. पॉलीहाउस में उनके पौधे 12 महीने ही फूल देते हैं. उन्होंने बताया कि इन पौधों को एक बार लगाना पड़ता है जिसके बाद अगले पांच सालों तक फूल आते रहते हैं. वे जुलाई महीने में पौधें की रोपाई करते हैं. वहीं पौधे बेंगलुरु से मंगाते हैं जिसमें करीब 5 लाख रूपये का खर्च आता हैं. उन्हें फूल बेचने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है बल्कि खरीददार उनके फार्म पर ही आ जाते हैं.  

फूल रत्न अवार्ड से सम्मानित 

उन्होंने बताया कि वे परंपरागत खेती से उकता चुके थे इसलिए उनके दिमाग में कुछ नया करने का ख्याल आया. तब उन्होंने 2016 में तीन एकड़ खेत में पॉलीहाउस लगवाया. जिसमें पहली बार खीरा की खेती शुरू की. इसके बाद उन्होंने फूलों की खेती शुरू की. खेती में उनके इंजीनियर बेटे बृजेश कुमार भी सहयोग करते हैं. उनका कहना है कि यदि छोटे किसान भी फूलों की खेती को अपनाये तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है. बता दें कि फूलों की आधुनिक खेती करने के लिए डॉ. गर्ग को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फूल रत्न अवार्ड से सम्मानित कर चुके हैं.

English Summary: Dr Krishna Garg earns 25 lakh rupees from floriculture, read his success story
Published on: 29 December 2020, 06:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now