Success Story: एग्रीप्रेन्योर डॉ. सुनीला की दूरदर्शी सोच से सैकड़ों किसानों को मिली नई पहचान, ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा रहे हैं शानदार मुनाफा! खुशखबरी! यूपी में 25 लाख नए Kisan Credit Card जल्द होंगे जारी, अब हर किसान को मिलेगा फसल लोन Cotton Farming in India: भारत में कपास की खेती की चुनौतियां, समाधान और संभावनाएं किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 8 May, 2025 11:30 AM IST
सुरज कुमार की प्रेरणादायक कहानी महिंद्रा 275 DI XP PLUS के साथ

Success Story of Farmer: खेती कोई साधारण काम नहीं है. जुनून है, मेहनत है और एक किसान की उम्मीदों का पलता बीज है. ऐसे ही मेहनती और समर्पित किसान हैं सुरज कुमार, जो अपने गांव बिसार, मानपुर (बिहार) में गेहूं और धान की खेती करते हैं. सुरज जी की मेहनत और समझदारी ने जब महिंद्रा 275 DI XP PLUS ट्रैक्टर का साथ पाया, तो उनकी खेती में एक नई रफ्तार आ गई.

शुरुआत एक सही चुनाव से

सुरज कुमार बताते हैं कि पहले उन्हें खेत की जोताई और भारी कामों में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. ट्रैक्टर से अपेक्षा थी - दमदार इंजन, कम तेल की खपत और लंबी उम्र. यही सब मिला महिंद्रा 275 DI XP PLUS में. 37 HP का शक्तिशाली ELS DI इंजन और 146 Nm का टॉर्क उनके खेत के हर काम को आसान बना देता है, फिर चाहे ट्रॉली खींचना हो या गहरी जुताई.

किसान सुरज कुमार के साथ महिंद्रा 275 DI XP PLUS ट्रैक्टर

कम लागत, ज्यादा मुनाफा

सुरज जी बड़े गर्व से कहते हैं, “जहां दूसरे ट्रैक्टर एक एकड़ खेत जोतने में 6-8 लीटर डीजल लेते हैं, वहीं मेरा महिंद्रा ट्रैक्टर सिर्फ 4 से 4.5 लीटर में ही काम कर देता है. इससे मेरी लागत घटती है और मुनाफा बढ़ता है.”

इतना ही नहीं, इस ट्रैक्टर की 1500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता उन्हें खेत में भारी से भारी यंत्र और भार उठाने में भी सक्षम बनाती है, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों की बचत होती है.

आरामदायक और आधुनिक सुविधाएं

महिंद्रा 275 XP PLUS में सुरज जी को सबसे खास बात लगी – इसका आरामदायक ड्राइविंग अनुभव. वे बताते हैं कि ट्रैक्टर की सीट ऊपर-नीचे, आगे-पीछे बड़ी आसानी से एडजस्ट होती है, जिससे वे बिना थके 10 घंटे तक काम कर सकते हैं.

महिंद्रा 275 DI XP Plus ट्रैक्टर खेत में जुताई करते हुए

ट्रैक्टर का स्मूद ट्रांसमिशन, दमदार ब्रेक और शानदार हैंडलिंग इसे छोटी से छोटी जगह में भी आसानी से घुमाने लायक बनाते हैं. ट्रैक्टर की आवाज भी कम है, जिससे वो खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए फोन पर बात भी कर सकते हैं और मनपसंद गाने भी सुन सकते हैं.

6 साल की वारंटी – भरोसे की मुहर

महिंद्रा 275 XP PLUS ट्रैक्टर भारत का पहला ऐसा XP ट्रैक्टर है जो 6 साल की वारंटी के साथ आता है. सुरज जी को इस बात पर बेहद गर्व है कि उन्होंने जो ट्रैक्टर खरीदा है, वो न केवल पावरफुल है, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ और भरोसेमंद भी है.

खेत में काम करते हुए महिंद्रा 275 XP PLUS ट्रैक्टर

प्रेरणा बन चुके हैं सुरज जी

आज सुरज कुमार अपने गांव में एक मिसाल बन चुके हैं. लोग उनके ट्रैक्टर की ताकत, उसके रंग-रूप और उसकी कार्यक्षमता की तारीफ करते नहीं थकते. सुरज जी की मेहनत और महिंद्रा का साथ उनके खेतों की पैदावार और जीवन की गुणवक्ता – दोनों को नई ऊंचाइयों तक ले गया है.

“मेरा ट्रैक्टर, मेरी कहानी” सिर्फ एक स्लोगन नहीं, बल्कि सुरज जी के लिए ये उनकी असली जिंदगी की जीत की कहानी है.

महिंद्रा – हर किसान का सच्चा साथी.

English Summary: bihar farmers suraj kumar gets success with mahindra 275 DI XP Plus tractor read story
Published on: 08 May 2025, 11:43 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now