Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 16 December, 2020 11:22 AM IST
Plastic market

एक बार नजर उठाकर अपने चारोंतरफ देखे तो हर तरफ प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा. हमारे दैनिक जीवन में आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल (Use of Plastic)प्लास्टिक का ही होता है. घर और बाहर इस्तेमाल होने वाले अधिकतर उत्पाद प्लास्टिक से बन रहते हैं. 

साल का कोई भी मौसम हो, कोई भी महीना हो, प्लास्टिक की डिमांड सदाबहार रहती है. इसलिए आज हम आपको प्लास्टिक के आइटम वाले बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस काम को आप कम लागत में कर सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

प्लास्टिक व्यापार का बजट (Plastic Business Budget)

इस बिज़नेस (Business) को अगर आप शुरू करना चाहते हैं, तो कम पैसों में भी कर सकते हैं. छोटेस्तर पर इसमें कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है. अगर जमीन अपनी है, तो कहना ही क्या. एक अनुमान लगाया जाए, तो 50 हजार के अंदर भी इस काम को आप आसानी से कर सकते हैं.

प्लास्टिक व्यापार में इन चीजों की जरूरत (Things needed in the plastics business)

इस काम कोशुरू करने के लिए आपको संसाधन के रूप में तीन चीजें चाहिए. पहला पैसा, दूसरा गोदाम, तीसरा बिजली औरपानी की सुविधा.ये काम अपने घर से भी किया जा सकता है, अगर घर पक्का नहीं है, तो भी घबराने की बात नहीं, प्लास्टिक को वैसे भी पानी या खराब मौसम से कोई नुकसान नहीं होता है. बस इतना ध्यान रहे कि ये गंदे न होने पाए.

प्लास्टिक व्यापार में जगह का चयन (In the plastics business Place selection)

अगर आप इस काम को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास अपनी जमीन नहीं है, तो किराए पर ले सकते हैं. 

गोदाम के लिए ऐसी जगह का चयन करें, जहां से शहर के लिए आना-जाना आसान हो और दिन में आम तौर पर हलचल रहती हो.

प्लास्टिक व्यापार के लिए सामानों का चयन (In the plastics trade Selection of goods)

आज हर चीज प्लास्टिक की आ रही है, ऐसे में आपको चयन करना है, कि आपको किन सामानों को चयन करना है. अगर आपने किसी होस्टल, पीजी आदि के पास दुकान खोली है, तो दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं का चयन करें. जैसे- कप, मग्गा, बाल्टी, जग और डस्टबिन आदि. 

प्लास्टिक व्यापार के लिए यहां से मिलेगा सामान (For plastic business, goods will be available from here)

प्लास्टिक के सामानों में आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं. होलसेल के रूप में आप दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े महानगरों से सारा सामान ले सकते हैं. वैसे आपके अपने शहर में भी ऐसेअनेक दुकान मिल जाएंगीं, जहां से आप होलसेल में प्लास्टिक आइटम खरीद सकते हैं.

प्लास्टिक व्यापार के लिए ऋण और सहायता (Loans and assistance for plastics business)

इस कारोबार के लिए सरकार से आपको पैसों की सहायता भी मिलती है. आप अपने जरूरत अनुसार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. (इस योजना के बारे में जानने के लिए कृषि जागरण के इस लिंक पर जाएं)

प्लास्टिक व्यापार में मुनाफा (Profits in the plastics business)

इस बिज़नेस में आम तौर पर हर महीने में आपको 50 से 60 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है. प्रॉफिट मार्जिन बहुत हद तक आपकी मार्केटिंग स्किल पर निर्भर करता है. शुरू-शुरू में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दाम का कम रखना ही जरूरी है.

प्लास्टिक व्यापार में सावधानी (In the plastics business Caution)

आपको पता ही है कि प्लास्टिक ज्वलनशील पदार्थों की श्रेणी में आता है और इसमें बहुत तेजी से आग पकड़ने की संभावना होती है. किसी भी खतरनाक घटना से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी दुकान में सुरक्षा के उपाय रखें. घुसने और बाहर निकलने का रास्ता साफ होना चाहिए. दुकान में अग्निशमन यंत्रों को भी रखना जरूरी है.

English Summary: you can earn huge money by plastic business know more about market demand and supply
Published on: 16 December 2020, 11:33 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now