Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 31 March, 2023 12:00 AM IST
कृषि से जुड़े बिजनेस

देश में कोरोना महामारी की मार ने लोगों का सोचने का तरीका ही बदल दिया है. जब एक दम से कई लोगों की नौकरी चली गई तो अब बिजनेस को ज्यादा तवज्जों दी जाने लगी है. ऐसे में बात करें कृषि क्षेत्र की तो कोरोना के समय सिर्फ खेती और किसानी थी जिसकी वजह से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रही. तब लोगों ने इस क्षेत्र के महत्व को समझा और शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी को पीछे छोड़कर कृषि आधारित किसी भी गतिविधि से जुड़े. बड़ी बात ये है कि तब से ये सिलसिला अभी भी चल रहा है. अब भी लोग कृषि से जुड़ा बिजनेस करने के लिए इच्छुक हैं कई लोग पशु पालन, मुर्गी पालन के साथ ही कृषि यंत्रों को किराये पर दे कर बिजनेस चला रहे हैं, लेकिन आप इसके अलावा कुछ नया करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ और भी ऑप्शन देने जा रहे हैं. इन 3 एग्रीकल्चर से जुड़े बिजनेस से आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

सर्टिफाइड बीज डीलर (Certified Beej Dealer)

कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसलिए सरकार कृषि की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है, इन्हीं में से एक कदम किसानों को अच्छी गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है ताकि किसानों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो सके. ऐसे में यदि आप किसी किसान बाहुल्य क्षेत्र में रहते हैं तो सर्टिफाइड बीज डीलर बनना आपके लिए लाभकारी हो सकता है, हालांकि इसके लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी जिनकी जानकारी हासिल करने के लिए आप अपने राज्य के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

मिट्टी जांच करने की लैब- सभी जानते हैं कि फसल से अच्छा उत्पादन हासिल करने के लिए मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी होना जरूरी है. अलग-अलग पोषण वाली मिट्टी में अलग-अलग फसलें उगाई जाती हैं. ऐसे में किसानों के मन में कोई नई फसल बोने से पहले सबसे बड़ी शंका रहती है कि क्या उस मिट्टी में फसल अच्छा उत्पादन देगी या फिर नहीं. जिसके लिए किसानों को खेत की मिट्टी की जांच कराने की जरूरत होती है. इस बिजनेस में उद्यमी ग्राहकों को मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराता है  साथ ही उद्यमी विभिन्न फसलों के लिए जरूरी उर्वरकों की सिफारिश भी ग्राहकों को दे सकता है. लेकिन उद्यमी को इस तरह की लैब सरकारी प्रमाणन के साथ ही शुरू करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कृषि से जुड़े इन 10 बिजनेस से कम निवेश में हर महीने होगी लाखों की कमाई!

एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी (Agriculture Consultancy)

कृषि से जुड़ा बिजनेस करने के लिए कृषि में योग्य व्यक्तियों के लिए कई संभावनाएं हैं क्योंकि यदि आप फार्मिंग यानि कि खेती के किसी विशिष्ट क्षेत्र में विशेज्ञता रखते हैं, तो कृषि परामर्शदाता के तौर पर काम कर सकते हैं, इसमें उद्यमी के मुख्य ग्राहक के तौर पर खेती से जुड़े लोग यानि की किसान ही होंगे. उन्हें समय-समय पर उत्पादन, बीज, मिट्टी और जलवायु के साथ ही मौसम आदि पर परामर्श की जरुरत होती है. इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई की जा सकती है.

English Summary: Tremendous earnings in agriculture related business, you can earn lakhs from these 3 businesses
Published on: 30 March 2023, 01:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now