आज के दौर में कृषि व्यवसाय काफी तेजी से लोगों की आय बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. देखा जाए तो ज्यादातर लोग नौकरी छोड़कर खेती-किसानी से जुड़े कार्य को कर रहे हैं. अगर आप भी हाल-फिलहाल में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वो भी कम बजट में तो ऐसे में आप अपने घर से ही कृषि के कुछ बेहतरीन बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए कृषि के टॉप 4 बिजनेस आइडिया/ Krishi ke Top 4 Business ideas लेकर आए हैं, जिन्हे शुरू करने के लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि जिन टॉप 4 कृषि बिजनेस/ Top 4 Agribusiness कि हम बात कर रहे हैं, वह डेयरी फार्मिंग बिजनेस ऑनलाइन फल सब्जी बेचने, डेयरी फार्मिंग बिजनेस, मशरूम का बिजनेस और बागवानी व गार्डनिंग का बिजनेस है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन बिजनेस को कम लागत में कैसे शुरू किया जाए.
कम लागत के टॉप 4 कृषि बिजनेस/ Top 4 Low Cost Agriculture Businesses
ऑनलाइन फल-सब्जी बेचने का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए आपके पास थोड़ी सी समझदारी और ज़मीन होनी चाहिए. ताकि आप फल-सब्जियां की खेती कर आसानी से आप ऑनलाइन बेच सके. क्योंकि आज के समय में ज्यादातर चीज डिजिटल हो गयी है. लोगों के द्वारा इसे काफी अधिक पसंद किया जाता है.
डेयरी फार्मिंग बिजनेस/ Dairy Farming Business
डेयरी फार्मिंग का बिजनेस दुनिया भर में एक लोकप्रिय व्यवसाय है. जो किसानों की आय बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. इस बिजनेस को शुरू करके आप न केवल अपनी आय के स्रोत को बढ़ा सकते हैं बल्कि इससे आप दूध, घी, मक्खन और दही जैसे मूल्य वर्धित उत्पादों कर सकते हैं. इन सभी उत्पादों की कीमत देश-विदेश के बाजार में काफी अधिक होती है.
मशरूम की खेती का बिजनेस/ Mushroom Farming Business
मशरूम की खेती का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, इस बिजनेस से आप कम समय में ही अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मशरूम के व्यवसाय की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें कम खर्च और कम जगह की आवश्यकता होती है. मशरूम की होटल, रेस्टोरेन्ट के साथ-साथ घरों में भी मांग काफी बढ़ गई है.
बागवानी व गार्डनिंग का बिजनेस/ Horticulture and Gardening Business
अगर आपको प्रकृति से बहुत प्रेम हैं तो ऐसे में आप अपने घर में ही बागवानी व गार्डनिंग करके अपने शौक को पूरा कर सकते हैं और साथ ही इसका बिजनेस करके हर महीने अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. बागबान व नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे और फूल उगाए जाते हैं जिन्हें बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.