वर्तमान समय में हर कोई अपना बिजनेस करने का सोच रहा है क्योंकि नौकरी के दम पर सिर्फ घर खर्च ही मुश्किल से पूरे हो पाते हैं. जिससे पैसों की बचत करना तो अब असंभव सा हो गया है. ऐसे में अगर आप कृषि क्षेत्र में व्यवसाय करने की सलाह बना रहें हैं , तो ये लेख आपके बहुत काम आ सकता है. दरअसल आज हम अपने इस लेख में ऐसे 10 कृषि व्यवसाय (Top 10 Agriculture Business) लेकर आये हैं तो जो आपको कम समय और कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा फायदा करवाएंगे. तो आइये जानते हैं इन व्यवसायों के बारे में विस्तार से...
मशरूम की खेती (Mushroom Farming)
मशरूम ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. ऐसे में इसका बिजनेस है आपको कम वक्त में ज्यादा लाभ दिला सकता है. इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं पड़ती. क्योंकि इनकी मांग इन दिनों होटल, रेस्टोरेंट के साथ-साथ घरों में भी काफी बढ़ गई है.
अदरक की खेती (Ginger Farming)
अदरक का सेवन लोगों सर्दियों में बहुत अधिक मात्रा में करते हैं और इसकी खेती प्राकृतिक वर्षा पर ज्यादा निर्भर होती है. इसके लिए 6-7 पीएच वाली जमीन सबसे उपयुक्त मानी गई है. आप इसकी खेती अकेले या पपीता और दूसरी बड़े पेड़ों वाली फसलों के साथ भी आसानी से कर सकते हैं. अगर आप एक हेक्टेयर में बुवाई करते हैं, तो इसके लिए 2 से 3 टन तक बीज की जरूरत पड़ती है. ये भी व्यवसायिक खेती के लिए एक अच्छा आप्शन बन सकता है.
सूखे फूल का व्यवसाय (Dried flower business)
फूलों का उत्पादन आज की कृषि में सबसे तेजी से बढ़ने वाली फसलों में से एक माना गया है. क्योंकि बाजार में सभी प्रकार के फूलों की मांग 12 महीने देखने को मिलती है. ऐसे में इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है.
सूरजमुखी की खेती का व्यवसाय (Sunflower farming)
सूरजमुखी की खेती शुरू करने के लिए प्राथमिक आवश्यकता भूमि की पड़ती है. इसे कमर्शियल कैश क्रॉप भी कहा जाता है. यह भी एक मुनाफा कमाने वाली फसलों में से एक फसल है.
पेड़ की बागवानी (Tree Gardening)
पेड़ों की खेती भी एक अच्छा व्यवसाय है. अगर आप 1 या 2 बीघे में शीशम, सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ लगाकर व्यवस्थात्मक तरीके से इसकी खेती करते हैं , तो इससे आप 8 से 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं. बता दें कि शीशम का पेड़ करीब 40 हजार रुपए में बिकता है, तो सागौन का पेड़ इससे भी ज्यादा कीमत में बिकता है. ऐसे में ये एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है.
बांस की खेती (Bamboo farming)
अगर बांस की बात करें तो इससे बनी चीजे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. यह एक ऐसा पेड़ है, जिसके द्वारा कई तरह की रचनात्मक वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है.. जो कंपनी बांस की चीजें बनाती हैं, उन्हें बांस की बहुत जरूरत पड़ती है. आप हर साल बांस के 1 पेड़ से करीब 5 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं, इसी तरह 100 पेड़ों से आप लगभग 500 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त कर सकते है. उसे बेचकर करीब एक से डेढ़ लाख तक का मुनाफ़ा आसानी से कमा सकते हैं.
एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Cultivation)
इसकी खेती में 1 बीघा जमीन में करीब 2500 पौधे लगा सकते हैं, जिसमें 5 से 6 हजार रुपए का खर्च आता है. इसकी खेती में 4 से 5 बार सिंचाई और निराई की आवश्यकता होती है, तो वहीं रासायनिक खाद और कीटनाशकों के प्रयोग की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती है. एलोवेरा की खेती कम छायादार वृक्षों के साथ भी की जा सकती है. इससे आप एक साल में औसतन 15 से 20 हजार रुपए प्रति बीघा आमदनी कमा सकते हैं.
तुलसी की खेती (Basil Cultivation)
तुलसी का उपयोग कई तरह की दवा बनाने में किया जाता है. इसकी खेती करने वाले किसानों का कहना है कि आप 10 बीघा जमीन में 3 महीने में 15 हजार रुपए तक की लागत लगाकर 3 लाख रुपए तक का मुनाफा अच्छे से कमा सकते हैं.
लेमन ग्रास का बिजनेस (Lemon Grass Business)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लेमन ग्रास की खेती को लगातार बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक कर रहे हैं. बता दें कि लेमन ग्रास एक औषधीय पौधा है, जिसका उपयोग ज्यादातर दवा, कॉस्मेटिक और डिटर्जेंट उत्पाद बनाने में किया जाता है. ऐसे में लेमन ग्रास की खेती एक अच्छी कमाई का साधन बन सकता है.